भारत के बाद अमेरिका और कनाडा में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’, 200 से ज्यादा सिनेमाघरों में मचा तहलका

गौरतलब है कि द केरल स्टोरी का तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने बहिष्कार किया है. क्योंकि फिल्म के टीजर की काफी आलोचना हुई है, जिसमें दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां आईएसआईएस में शामिल होने के लिए राज्य से भाग गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
भारत के बाद अमेरिका और कनाडा में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी
नई दिल्ली:

भारत में बीते हफ्ते रिलीज हुई विवादित फिल्म द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है. जहां फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है तो वहीं अब अमेरिका और कनाडा के 200 से अधिक सिनेमाघरों में शुक्रवार को विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी' रिलीज हो गई है. निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा है कि यह फिल्म एक मिशन है, जो सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे है. सेन ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय और अमेरिकी पत्रकारों के समूह से कहा, “देश केरल राज्य में लंबे समय से जारी समस्या को अनदेखा कर रहा था. ‘द केरल स्टोरी' एक मिशन है, जो सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे है, एक ऐसा आंदोलन है जिसे दुनिया भर के लोगों तक पहुंचना चाहिए और जागरूकता बढ़ानी चाहिए.”

फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा, ‘‘फिल्म में जो दिखाया गया है, उसे लोगों से छिपाया गया था और इसे बताया जाना चाहिए था. हमने दुनिया भर में इस बारे में चर्चा शुरू करने के लिए फिल्म बनाई.'' फिल्म में तीन लड़कियों की कहानी बताई गई है, जो कथित तौर पर इस्लाम धर्म कबूल करके आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित हिंदू दक्षिणपंथियों ने इस फिल्म का समर्थन किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Sinha का Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर हमला SIR विवाद और Voter ID मामले में बड़ा खुलासा