द कश्मीर फाइल्स के बाद 'द दिल्ली फाइल्स' लाने को तैयार विवेक अग्निहोत्री, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक तो फैंस ने की क्लिप डिलीट करने की मांग

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने 'द दिल्ली फाइल्स' की झलक इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाई, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'हर सीन दिखाता है दर्द और सच्चाई की कहानी'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vivek Agnihotri Instagram: विवेक अग्निहोत्री का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स', 'वैक्सीन वॉर' के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स' लाने की तैयारी में हैं. इस घोषणा के बाद से निर्देशक अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी आने वाली फिल्म की झलक दिखाते रहे हैं. अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स' की लेटेस्ट झलक दिखाई है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ‘द वैक्सीन वॉर' निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, “हर शॉट, हर सीन दर्द, गुस्से और सच्चाई की कहानी कहता है. जो जल्द आ रहा है, उसके लिए तैयार रहें. इसके साथ उन्होंने हैशटैग लगाते हुए ‘द दिल्ली फाइल्स' लिखा. 

इस वीडियो को शेयर करते ही इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, कृपया इस क्लिप को हटा दें, मेरा अनुरोध है! इसे कुछ संदर्भ के साथ फिल्म में दिखाना ठीक है. अगर इसे अकेले शेयर किया जाए तो इसका गलत मतलब लगाया जा सकता है और इसका दुरुपयोग किया जा सकता है! इसलिए मेरा अनुरोध है कि कृपया इसे हटा दें. वहीं कुछ फैंस ने फिल्म को लेकर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया है. 

Advertisement

निर्देशक ने आगे लिखा, ''बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसे दो बार बांटा गया था और यह एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां आजादी से पहले और बाद में लगातार नरसंहार हुए. स्वतंत्र भारत में संघर्ष दो मुख्यधारा की राष्ट्रीय विचारधाराओं- हिंदू धर्म और इस्लाम के बीच था.''

Advertisement

डायरेक्टर ने दावा किया है कि उन्होंने ऐतिहासिक घटनाओं से संबंधित 100 से ज्यादा किताबें और 200 से ज्यादा आर्टिकल्स पढ़े हैं. उनकी टीम ने रिसर्च के लिए 20 राज्यों की यात्रा की. निर्देशक फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के सेवाग्राम में महात्मा गांधी के आश्रम भी गए थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की थी. 'द दिल्ली फाइल्स' का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री और निर्माण अभिषेक अग्रवाल व विवेक मिलकर कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy: India vs Pakistan- भारत-पाक मैच को लेकर उत्साह में दिल्ली के फैंस, सुनिए क्या कहा?