बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म को लेकर बेशक कई तरह के विवाद भी चल रहे हैं, लेकिन फिल्म को इससे फायदा होता नजर आ रहा है. 'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. इस तरह फिल्म ने पांच दिन के अंदर लगभग 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
तरण आदर्श ने 'द कश्मीर फाइल्स' के पांचवें दिन के कलेक्शन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स की सूनामी आई हुई है. इस फिल्म को देखने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पांचवें दिन की कमाई इसकी पहले चार दिन की कमाई से कहीं ज्यादा है. शुक्रवार 3.55 करोड़ रुपये, शनिवार 8.50 करोड़ रुपये, रविवार 15.10 करोड़ रुपये, सोमवार 15.05 करोड़ रुपये, मंगलवार 19 करोड़ रुपये. भारत में कुल कमाई: 60.20 करोड़ रुपये.'
'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म को ओपनिंग धीमी लगी थी, लेकिन समय के साथ यह रफ्तार पकड़ती चली गई. यही नहीं, देश के कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया है. असम में तो इस फिल्म को देखने के लिए सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश भी दे दिया गया. इस तरह फिल्म को लेकर कई राज्य सरकारें कई तरह के कदम उठा रही हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी, फैंस को दिए पोज