द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा की दादी का रोल निभाने वाले एक्टर अली असगर अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. भले ही वह इन दिनों रियलिटी शो में नजर ना आ रहे हों. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के मजेदार और कॉमेडी वीडियो शेयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर एक्टर अली असगर ने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
अली असगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टमाटर के हाई प्राइस पर चुटकी लेते दिख रहे हैं. वीडियो में खाना खाने के दौरान एक्टर की प्लेट में टमाटर रखा हुआ रहता है, जिसे वह खा नहीं पाते क्योंकि इसे हाथ में लेते ही बैकग्राउंड से आवाज आती है खबरदार जो मुझे छूने की कोशिश की. इस वीडियो में एक्टर के एक्सप्रेशन और टमाटर कैप्शन काफी मजेदार है.
गौरतलब है कि कपिल शर्मा शो को अलविदा कहने वाले अली असगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं फैंस के लिए एक के बाद एक फनी वीडियो शेयर कर तारीफ पाते नजर आते हैं.
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर