दूल्हे के पापा ने 'बदतमीज दिल' गाने पर किया बिंदास डांस, Video देख लोग बोले- अंकल जी रॉक्स

शादी के मौके पर पापा-मम्मी अकसर व्यस्त रहते हैं. लेकिन इन दिनों पापा-मम्मी भी फुरसत निकालकर परफॉर्म करने से पीछे नहीं रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो है जिसमें दूल्हे के पापा रणबीर कपूर के 'बदतमीज दिल' गाने पर डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दूल्हे के पापा ने रणबीर कपूर के गाने पर जमकर किया डांस
नई दिल्ली:

बच्चों की शादी किसी माता-पिता के लिए हमेशा एक खास मौका होता है. ज्यादातर तो माता-पिता बच्चों की शादी में सारी व्यवस्था करने के चक्कर में परेशान से नजर आते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे एक कूल डैडी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख हर कोई कह रहा है, अंकल जी रॉक्स. सोशल मीडिया पर ये खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दूल्हे के कूल डैडी, रणबीर कपूर के सॉन्ग बदतमीज दिल पर बिंदास डांस करते दिख रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्काई ब्लू कलर के थ्री पीस सूट पहने ये कूल अंकल अपने बेटे की शादी में 'बदतमीज दिल' गाने पर एकदम रणबीर कपूर के स्टाइल में पहले डायलॉग्स बोलते हैं और फिर रणवीर वाले स्टेप्स को कॉपी करते हुए फुल ऑन एनर्जी के साथ गजब का डांस करते दिखते हैं. इस अंकल के डांस को देख कर वहां मौजूद लोग तालियां और सीटियां बजाते दिखे तो वहीं सोशल मीडिया पर भी हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स अंकल की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, वाह, क्या एनर्जी है, कमाल का डांस. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ऑसम अंकल जी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, जबरदस्त है, ये साबित करता है कि पापा हमेशा हमारे हीरो हैं और रहेंगे. वहीं एक यूजर ने लिखा पापा आप कमाल के हैं, अंकल जी रॉक्स.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha