शख्स की पीठ पर बैठ द ग्रेट खली लेने लगे सेल्फी, नीचे तड़पने लगा शख्स- देखें Video

वीडियो में द ग्रेट खली (The Great Khali)  एक व्यक्ति की पीठ पर बैठे हैं और नीचे दबा व्यक्ति चिल्ला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
द ग्रेट खली के वीडियो पर खूब आ रहे रिएक्शन
नई दिल्ली:

जरा कल्पना कीजिए कि भारी-भरकम शरीर वाले दे ग्रेट खली यदि किसी साधारण आदमी पर बैठ जाएं तो भला क्या हो. जाहिर है कि द ग्रेट खली (The Great Khali)  जिस पर बैठेंगे उस आदमी का बुरा हाल हो जाएगा. इंस्टाग्राम पर खली का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. डब्ल्यूडब्ल्यूई में खली पिछले काफी समय से नजर नहीं आए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वे लगातार एक्टिव रहते हैं और अपने मजेदार वीडियो से लोगों का अटेंशन गेन कर लेते हैं. हाल में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक व्यक्ति की पीठ पर बैठे हुए हैं.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें द ग्रेट खली (The Great Khali)  एक व्यक्ति की पीठ पर बैठे हैं और नीचे दबा व्यक्ति चिल्ला रहा है. खली जिस आदमी की पीठ पर बैठे हैं उसने गेरुआ रंग का कुर्ता पहन रखा है. वीडियो का सबसे मजेदार पार्ट ये है कि खली इस बीच सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. किसी की पीठ पर बैठ कर सेल्फी लेने का ये अंदाज अनूठा और अजीबोगरीब नजर आ रहा है. इस वीडियो को दो दिनों में तीन लाख 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

इस वीडियो पर द ग्रेट खली (The Great Khali)  के फैन जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'खली सर वो मर जाएगा'. वहीं एक दूसरे यूजर मजे लेते हुए लिखा, 'क्या लेकर आए थे, क्या लेकर जाओगे, खली के नीचे आकर मर जाओगे'. बता दें कि कुछ समय पहले खली ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे एक आदमी को गुस्से में थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. दरअसल वह आदमी उनके सामने सेल्फी ले रहा होता है और खली को बस इस बात पर गुस्सा आ जाता है. गुस्से में थप्पड़ जड़ते हुए खली का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ISRO New Satellite Launch: Pakistan पर 24 घंटे नजर रखने वाली सैटेलाइट कल होगी लाॅन्च
Topics mentioned in this article