द ग्रेट खली ने बेटी के साथ शेयर किया वीडियो, लेकिन क्यों लिखा- बुरे कमेंट मत करना...

WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली का फाइट भरा गुस्सैल अंदाज तो आपने देख लिया लेकिन अगर आपको प्यारा अंदाज देखना है तो उनका बेटी के साथ का ये वीडियो जरुर देखें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द ग्रेट खली ने बेटी के साथ शेयर किया प्यारा वीडियो
नई दिल्ली:

WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली की ताकत से तो पूरी दुनिया वाकिफ है. लेकिन जब बात उनके सॉफ्ट कॉर्नर की तो वह बेहद कम लोगों को दिखता है. हालांकि इंस्टाग्राम पर वह अपनी फैमिली के साथ शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में खूब प्यार लुटाते हुए दिखते हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपनी बेटी अवलीन राणा के साथ शेयर किया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर अपनी बेटी पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. जबकि उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मेरी बेटी अवलीन बहुत दुखी है क्योंकि मैं भारत वापस जा रहा हूं. प्लीज बुरे कमेंट ना करें. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो की बात करें तो ब्लैक सूट और ब्लू शर्ट में खली अपनी कार में बैठते दिख रहे हैं. वहीं उनकी बेटी काफी दुखी नजर आ रही हैं. लेकिन खली उन्हें मनाते हैं और उन्हें किस करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो को 3 लाख 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि द ग्रेट खली ने WWE में डेब्यू से पहले एक्ट्रेस हरमिंदर कौर से साल 2002 में शादी की है, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. हालांकि अब वह स्पॉटलाइट से दूर रहती हैं. साल 2014 में कपल की लाइफ में बेटी अवलीन राणा आईं. वहीं खली एक प्यार करने वाले पिता की तरह बेटी पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं, जिसकी झलक तस्वीरों और वीडियो के जरिए देखने को मिल जाती है.  

Featured Video Of The Day
Google Map पर भरोसा...बना जानलेवा! नदी में गिरी कार, 3 की मौत...1 लड़की लापता | NDTV India