मशहूर रेसलर द ग्रेट खली ने चलाई सिलाई मशीन, लोग देने लगे ऑर्डर...देखें Video

डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
द ग्रेट खली (The Great Khali) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर रेसलर और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके द ग्रेट खली (The Great Khali) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. वो लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो को फैन्स के बीच शेयर करते हैं. द ग्रेट खली के पोस्ट को खूब पसंद किया जाता है. उनका फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिलाई मशीन चलाते नजर आ रहे हैं. द ग्रेट खली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह खूब वायरल हो रहा है और साथ ही फैन्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

द ग्रेट खली (The Great Khali) ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. अब तक इसे 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है, 'सर मेरा एक कुर्ता पजामा का ऑर्डर लिख लो.' वहीं, दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया है, 'वाह क्या बात है टैलेंट कूट-कूटकर भरा है आपमें.' एक और शख्स ने लिखा है, 'सर मशीन पिचक जाएगी.' द ग्रेट खली के इस वीडियो पर इसी तरह के फनी रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि द ग्रेट खली (The Great Khali) का असली नाम दिलीप सिंह राणा है. वो बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ बिग बॉस में जलवा बिखेर चुके हैं. खली अमेरिका से रेसलिंग छोड़ स्वदेश इसलिए आए थे ताकि कई खली तैयार कर सकें. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग दिल्ली में घर बनाकर वापस अपने गांव नहीं लौटते हैं, लेकिन वे हॉलीवुड की मूवी, अमेरिका में घर और बिजनेस के बावजूद इस जुनून के साथ भारत वापस आए हैं, ताकि हजारों खली तैयार कर सकें. द ग्रेट खली 'गेट स्मार्ट' और 'कुश्ती' जैसी फिल्में कर चुके हैं. 

Advertisement

Video: नुसरत जहां ने शेयर किए मां बनने के अनुभव

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या भारत अब सस्ते iPhone का नया ठिकाना बनेगा? | Donald Trump