The Great Khali के सामने खिलौने जैसी दिखी बुलेट, कच्ची सड़क पर खूब दौड़ाई मोटरसाइकिल- देखें Video

द ग्रेट खली (The Great Khali) ने हाल ही में इस वीडियो को शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
द ग्रेट खली (The Great Khali) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर WWE रेसलर रह चुके द ग्रेट खली (The Great Khali) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. द ग्रेट खली जहां बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं वह बिग बॉस में भी शानदार पारी खेल चुके हैं.  द ग्रेट खली (The Great Khali) इन दोनों अपने वीडियो फैन्स के बीच खूब शेयर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कच्ची सड़क बुलेट (Bullet) दौड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में खास बात यह है कि खली (Khali) की लंबाई के सामने बुलेट खिलौने की तरह नजर आ रही हैं. खली की लंबाई 7 फुट एक इंच की है.

Sapna Choudhary ने घर में ही 'चटक मटक' हरियाणवी सॉन्ग पर किया लाजवाब डांस, देसी क्वीन का Video वायरल

Advertisement

द ग्रेट खली (The Great Khali) ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कच्ची सड़क बुलेट (Bullet) खड़ी है, तभी उस पर खली आकर बैठते हैं और फिर उसे दौड़ाना शुरू कर देते हैं. द ग्रेट खली के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. द ग्रेट खली ने इससे पहले एक किचन का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पकौड़ बनाते दिखे थे.

Advertisement

पीएम मोदी की मौजूदगी में मंच पर नाराज हुईं CM ममता बनर्जी, तो Prakash Raj ने यूं दिया रिएक्शन

Advertisement

Advertisement

बता दें कि द ग्रेट खली (The Great Khali) अमेरिका से स्वदेश इसलिए आए थे ताकि कई खली तैयार कर सकें. उन्होंने बताया था कि लोग दिल्ली में घर बनाकर वापस अपने गांव नहीं लौटते हैं, लेकिन वे हॉलीवुड की मूवी, अमेरिका में घर और बिजनेस के बावजूद इस जुनून के साथ भारत वापस आए हैं, ताकि हजारों खली तैयार कर सकें. द ग्रेट खली के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वो गेट स्मार्ट और कुश्ती जैसी फिल्में कर चुके हैं. द ग्रेट खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India