कपिल शर्मा के नए शो में कौन ले रहा है मोटी फीस, अर्चना पूरण सिंह से महंगे पड़े नवजोत सिद्धू ?

कपिल शर्मा के शो में अर्चना के साथ दूसरे जज के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू शामिल होंगे. यह छह साल बाद होगा जब सिद्धू कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जज की कुर्सी पर बैठेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपिल के शो पर सिद्धू की वापसी
Social Media
नई दिल्ली:

अर्चना पूरण सिंह और कॉमेडी शो का रिश्ता बहुत गहरा है. वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो का अहम हिस्सा बनी हुई हैं. इसका चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है. इस बार यह पहले से कहीं ज्यादा मजेदार होने वाला है क्योंकि शो में दो सेलिब्रिटी जज होंगे जिनमें नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं. नेटफ्लिक्स पर ये कॉमेडी शो स्ट्रीम होने वाला है चलिए जानते हैं कि अर्चना पूरण सिंह को एक एपिसोड के लिए कितनी फीस दी जाती है और अब सिद्धू जो कि वापसी कर रहे हैं कि उन्हें एक एपिसोड के लिए कितनी पेमेंट दी जाएगी.

अर्चना पूरण सिंह हर एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपये लेती हैं

सियासत की एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जज बनने के लिए अर्चना पूरण सिंह को एक एपिसोड 10-12 लाख रुपये की शानदार सैलरी मिलती है. हालांकि इस रकम की अभी ऑफीशियल कनफर्मेशन नहीं दी गई है.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में अर्चना पूरण सिंह ने एक ट्रोल के कमेंट और कपिल शर्मा के इस मजाक पर रिएक्शन दिया कि शो में 'हंसने के लिए पैसे' पाने वाली इकलौती महिला वही हैं. उन्होंने बताया कि अब सब कुछ मजाक बन गया है. कपिल हर चीज का मजाक उड़ाते हैं और लोग इसे सीरियसली लेते हैं.

उन्होंने कहा, "हां, मुझे कॉमेडी शो जज करने के लिए पैसे मिलते हैं, जो मैंने कॉमेडी सर्कस से शुरू किया था. अब, मुझे कपिल के शो को जज करने के लिए नहीं, बल्कि एक सेलिब्रिटी गेस्ट बनने के लिए पैसे मिलते हैं. मुझे यह भी नहीं पता कि मेरा रोल क्या है. कपिल सिर्फ मजाक करते रहते हैं. मुझे हंसने के लिए पैसे कैसे मिलते हैं? एक तरह से, मुझे शो को इंजॉय करने के लिए पैसे मिलते हैं."

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अर्चना पूरण सिंह के साथ शामिल हुए नवजोत सिंह सिंधु

शो में अर्चना के साथ दूसरे जज के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू शामिल होंगे. यह छह साल बाद होगा जब सिद्धू कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जज की कुर्सी पर बैठेंगे. बता दें कि पुलवामा हमले पर उनके बयान के बाद देशभर में विरोध के बाद वे शो से बाहर हो गए थे. उनकी जगह अर्चना पूरण सिंह ने ली, जो अभी भी शो का अहम हिस्सा हैं. फिल्मीबीट के अनुसार सिद्धू पर प्रति एपिसोड 30 लाख से 40 लाख रुपये के बीच चार्ज कर रहे हैं.

हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू ने इतने सालों से कॉमेडी शो को जज नहीं किया है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है, जिसमें सलमान खान पहले सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Babri Masjid, Humayun और Mamata को Giriraj Singh की खुली चुनौती! | Babri Masjid | TMC | Kolkata