The Great Indian Kapil Show 3 में पहुंचे ऋषभ पंत का छलका दर्द, एक्सीडेंट के बाद कुछ खाया नहीं जाता था, तब इस डाइट से रिकवरी में मिली मदद

द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने हाल ही में  सीजन 3 के साथ वापसी की है. इसके लेटेस्ट एपिसोड में लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटरों ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा, युजवेंद्र चहल और कोच गौतम गंभीर नजर आए. एपिसोड में फैंस को खूब एंटरटेन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में पहुंचे ऋषभ पंत का छलका दर्द
नई दिल्ली:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने हाल ही में  सीजन 3 के साथ वापसी की है. इसके लेटेस्ट एपिसोड में लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटरों ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा, युजवेंद्र चहल और कोच गौतम गंभीर नजर आए. एपिसोड में फैंस को खूब एंटरटेन किया गया. कपिल, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा ने फैंस को हंसी के ठहाके लगवाए. हालांकि शो में एक पल ऐसा आया, जब ऋषभ पंत ने सभी के दिल को छू लिया. उन्होंने यहां अपनी भयावह एक्सीडेंट के बारे में खुल कर बात की. 

होस्ट कपिल शर्मा ने ऋषभ पंत का शो में गर्मजोशी से स्वागत किया. टीम द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहली बार आई थी. यहां   ऋषभ पंत ने अपने एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि एक्सीडेंट के बाद मुझे काफी सारी दवाएं खानी पड़ी. ऐसे में में मैं कुछ खा ही नहीं सकता. तब बस मैं खिचड़ी ही खा पाता था.  दिसंबर 2022 में अपनी गंभीर कार दुर्घटना के बाद क्रिकेट के मैदान पर ऋषभ पंत ने वापसी की है..

क्रिकेटर ऋषभ पंत क्या खाते थे 
अपनी रिकवरी को लेकर उन्होंने कहा, वह अपनी डाइटीशियन की सलाह पर नियमित रूप से खिचड़ी खाते थे. खिचड़ी खाने से उन्हें रिकवरी में मदद मिली.  इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने ऋषभ और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "अरे यार! लेकिन अब आप उन सभी को खाना खिला रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP नेता के निमंत्रण पर बिहार गए Baba Bageshwar किसका खेल बिगाड़ सकते हैं?