मशहूर संगीतकार हेमंत कुमार के साथ बैठी यह लड़की आज है बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस और उनकी बहू, गूगल पर नाम सर्च करना मना है

इस तस्वीर में मशहूर संगीतकार के साथ एक लड़की बैठी हुई नजर आ रही है, जो बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ उनकी बहू भी हैं. क्या आप इस एक्ट्रेस का नाम बता सकते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कौन है हेमंत कुमार के साथ नजर आ रही लड़की
नई दिल्ली:

मौसमी चटर्जी बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उनकी मासूमियत पर उन दिनों लाखों-करोड़ों लोग अपना दिल हर जाते थे. मौसमी की प्यारी सी मुस्कान आज भी लोगों को याद है. मौसमी चटर्जी ने अपने टाइम में बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ काम किया है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि मौसमी चटर्जी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार हेमंत कुमार की बहू हैं. सोशल मीडिया पर मौसमी चटर्जी और उनके ससुर हेमंत कुमार की एक फोटो सामने आई है, जिसे देखकर लोग एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे. इस तस्वीर में मौसमी बहुत ही यंग नजर आ रही हैं.

वायरल हो रही फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें आप हेमंत कुमार के साथ मौसमी चटर्जी को देख सकते हैं. दोनों सोफे पर बैठे हुए हैं और कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. हेमंत कुमार को मौसमी चटर्जी के गले में हाथ डाले हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं. पहली नजर में लोगों को मौसमी को पहचानना बहुत मुश्किल हो रहा है. गौरतलब है कि मौसमी चटर्जी ने जयंत मुखर्जी से शादी की थी, जिनसे उन्हें पायल और मेघा नाम की दो बेटियां हुईं. 

मौसमी की बेटी मेघा भी अपनी मां की तरह ही एक अभिनेत्री हैं और उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है. वहीं पायल बहुत ही कम उम्र में डायबिटीज की चपेट में आ गई थीं और 2019 में 45 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. बताया जाता है कि पायल 2018 से ही कोमा में चल रही थीं. तो कैसी लगी आपको मौसमी चटर्जी की ये अनदेखी फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement

VIDEO: अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा लाइगर के प्रमोशन में बिजी

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?