दादी की गोद में बैठी बच्ची को पहचानने में याद आ जाएगी नानी, फिल्मों की हैं बड़ी हीरोइन, पापा भी हैं स्टार पर लगते हैं भाई

दादी की गोद में बैठी बच्ची आज के समय में बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं. इनके पिता भी बड़े स्टार हैं. क्या आप पहचान पाए इन्हें?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कौन है दादी की गोद में बैठी यह बच्ची?
नई दिल्ली:

सोनम कपूर बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. सोनम अपने लुक्स से भी अक्सर अपने चाहने वालों को इम्प्रेस करती हैं. शायद यही वजह है कि उन्हें फैशन दीवा भी कहा जाता है. सोनम कपूर हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं और फिलहाल अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. सोनम फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव देखी जाती हैं. वे फैन्स के लिए अक्सर अपनी तस्वीरें यहां पोस्ट करती हैं. इसी क्रम में सोनम कपूर ने अपनी दादी निर्मल कपूर के बर्थडे पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जहां पहली फोटो सोनम के बचपन की है, जिसमें वे अपनी दादी के साथ नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो अब की है, जिसमें दादी निर्मल कपूर सोनम के बेटे वायु को गोद लिए दिख रही हैं. 

सोनम कपूर के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी प्यार बरसा रहे हैं. सोनम ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे दादी. आई लव यू". सोनम कपूर के पोस्ट पर अक्षय मारवाह और महीप कपूर ने दिल इमोजी बनाकर कमेंट किया है. वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे भी हैं, जो पहली फोटो में सोनम कपूर को पहचान नहीं पा रहे. एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "सोनम कितनी क्यूट लग रही है. मैं पहले तो पहचान ही नहीं पाई". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "दादी आज भी पहले की तरह ही दिखती हैं". वहीं अधिकतर लोग कमेंट सेक्शन में सोनम की दादी को जन्मदिन की बधाई देते हुए भी दिखाई दिए. 

गौरतलब है कि सोनम काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. प्रेगनेंसी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा एक बेटे के माता-पिता बने हैं, जिसका नाम कपल ने वायु कपूर आहूजा रखा है.

VIDEO: जाह्नवी कपूर व्‍हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में मानसून की हुई वापसी, कई जगह बाढ़ जैसे बने हालात | Weather News