शाहिद कपूर के साथ स्कूल ड्रेस में दिख रही लड़की हैं पॉपुलर एक्ट्रेस, बॉलीवुड में की एंट्री, 18 साल बड़े शख्स को कर रही डेट

चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी और फिल्मों में अपनी अलग पहचान बना लेते हैं. एक ऐसी ही क्यूट सी बच्ची थी जो टीवी के साथ फिल्मों में भी लोगों की फेवरेट बन गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahid Kapoor Unseen Photo: शाहिद कपूर के साथ दिख रही लड़की आज है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर की फिल्म पाठशाला बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. मगर इस फिल्म की कास्ट को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में कई बच्चे नजर आए थे जो अब बड़े हो गए हैं और उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. ऐसी ही एक बच्ची है जिसकी शाहिद के साथ फोटो वायरल हो रही है. ये बच्ची पाठशाला से पहले ही टीवी पर छा गई थी. आज भी इस बच्ची को लोग बालिका वधू के नाम से जानते हैं.

कौन है ये क्यूट बच्ची

बालिका वधू की हिंट से भी अगर आप नहीं पहचान पाए हैं तो बता दें ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि अविका गौर है. अविका ने टीवी शो बालिका वधू में छोटी आनंदी का रोल निभाया था. आनंदी का किरदार निभाकर अविका हर जगह छा गई थीं. उनकी चुलबुली बातें और शरारतें लोगों को बहुत पसंद आती थी. इतना ही नहीं जब आनंदी शो में रोती थीं तो लोग भी उसे देखकर रोने लगते थे.

Advertisement

फैंस ने किए कमेंट

अविका और शाहिद की इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा- बचपन से ही टैलेंटेड है. वहीं दूसरे ने लिखा- सुपर क्यूट. एक ने लिखा- तुम भी पाठशाला फिल्म में थीं क्या. इस फोटो को देखकर हर कोई अविका को क्यूट बोल रहा है. हजारों लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं.

Advertisement

बता दें अविका गौर बड़ी होकर इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. उनकी फिल्म ब्लडी इश्क ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2024 में रिलीज हुई थी. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में अविका के साथ वर्धान पुरी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में अविका की एक्टिंग काफी पसंद की गई थी. अब अविका के पास प्रोजेक्ट हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. अविका के पोस्ट पर लोग आज भी आनंदी कमेंट करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: Extradition और इसकी चुनौतियों के बारे में समझिए | Rule Of Law With Sana Raees Khan