हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार, जिनकी पहली फिल्म रही फ्लॉप, फिर भी रच डाला इतिहास, तीन बार...

आज हम बॉलीवुड के उस सितारे के बारे में आपको बताते हैं, जिसकी पहली फिल्म फ्लॉप रही फिर भी उन्होंने इतिहास रच दिया और इस फिल्म को तीन बार रीमेक भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
The first superstar of Hindi cinema: बॉलीवुड के इस मेगा स्टार की पहली फिल्म रही थी फ्लॉप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जो आईकॉनिक रहे लेकिन इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत खास नहीं थी. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक का नाम शामिल हैं. उन्हीं में से एक है सुपरस्टार राजेश खन्ना जिनकी पहली फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन इसके बाद भी वह हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार बनें और कई हिट फिल्में दी. लेकिन उनकी पहली फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप थी, इसके बावजूद फिल्म ने इतिहास रचा और इस फिल्म के तीन बार रीमेक भी बने, आइए आपको बताते हैं इस फिल्म के बारे में. 

राजेश खन्ना की पहली फिल्म रही फ्लॉप 

राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार माने जाते हैं, उनके जैसा स्टारडम और फैन फॉलोइंग किसी की नहीं थी. उनकी एक झलक पाने के लिए फीमेल फैंस घंटे तक लाइन में लगी रहती थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म सुपर फ्लॉप रही थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं 1966 में रिलीज हुई फिल्म आखिरी खत की, जिसमें राजेश खन्ना के साथ इंद्राणी मुखर्जी और मास्टर बंटी भी नजर आए थे. इस फिल्म को चेतन आनंद ने लिखा और डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के गाने लोगों को पसंद आए थे, लेकिन इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं किया था. 

तीन बार बना आखिरी खत रीमेक 

आखिरी खत एक फ्लॉप फिल्म होने के बाद भी क्लासिक रूप में उभरी. 1967 में 40 वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म के लिए इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया. उस दौर में इस फिल्म की खूब चर्चा भी हुई, इसे बाद में तमिल, तेलुगु और तुर्की लैंग्वेज में भी बनाया गया. तमिल रीमेक 1969 में पूनथालिर नाम से रिलीज हुआ, तेलुगू रीमेक चिन्नारी चिट्टी बाबू 1981 में रिलीज हुई. वहीं, टर्की में गैरीप कुस नाम से 1974 में यह फिल्म बनी. इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना ने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा. 1960 से 70 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में की, उनकी पहली हिट फिल्म 1969 में बनी आराधना थी, इसके बाद उन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाने लगा. इसके अलावा, वह सच्चा झूठा, आनंद, कटी पतंग, अमर प्रेम और दुश्मन जैसी आईकॉनिक फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: लखनऊ के 8 पाक नागरिक लौटाए गए | UP News | NDTV India
Topics mentioned in this article