हॉरर फिल्म द फर्स्ट ओमेन का ट्रेलर रिलीज, 48 साल पुराने रहस्य से उठेगा पर्दा, आखिर क्यों हो रहा है शैतान के अवतार का इंतजार

हॉरर फिल्म द फर्स्ट ओमेन का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में 48 साल पुराने राज पर से पर्दा उठने जा रहा है. लेकिन कई खौफनाक सच सामने आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉरर फिल्म द फर्स्ट ओमेन का फाइनल ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

हॉरर फिल्मों को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है. ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक पर इन फिल्मों का खूब इंतजार भी किया जाता है. ऐसी ही एक हॉरर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिससे इशारा मिल गया है कि यह फिल्म डर और रोमांच से रोंगटे खड़े कर देगी. हम जिक्र कर रहे हैं सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म 'द फर्स्ट ओमेन' का. 'द फर्स्ट ओमेन' का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म क्लासिक हॉरर फिल्म फ्रेंचाइजी का प्रीक्वल है और 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. द ओमेन फ्रेंचाइजी की यह ठई फिल्म है. यह 1976 में आई फिल्म द ओमेन का प्रीक्वल है.

'द फर्स्ट ओमेन' की कहानी एक युवा अमेरिकी महिला की है जिसे चर्च की सेवा में जीवन बिताने के लिए रोम भेजा जाता है. वहां उसका सामना एक ऐसे अंधकार से होता है जिसकी वजह से उसका अपने विश्वास पर से ही भरोसा उठने लगता है. यहां एक भयानक साजिश सामने आती है जिसमें शैतान के अवतार की बात कही जाती है. जिसकी पर्दाफाश यही लड़की करती है. 'द फर्स्ट ओमेन' में नेल टाइगर फ्री, तौफीक बारहोम, सोनिया ब्रागा, राल्फ इनसन, चार्ल्स डांस, बिल निघी लीड रोल में हैं. 

द फर्स्ट ओमेन ट्रेलर

'द फर्स्ट ओमेन' का निर्देशन अरकाशा स्टीवन्सन ने किया है. फिल्म की कहानी बेन जैकोबी और पटकथा टिम स्मिथ और अरकाशा स्टीवेन्सन और कीथ थॉमस की है. निर्माता डेविड एस. गोयर और कीथ लेविन हैं. इस तरह हॉरर फिल्मों के दीवानों के लिए हॉरर की एक मजेदार पहेली आ रही है. वैसे भी हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों का भारत में एक बड़ा बाजार है. हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है और अकसर ओटीटी पर आने वाली हॉरर फिल्मों को भी हाथोहाथ लिया जाता है. इसकी एक बड़ी वजह भारत में स्तरीय हॉरर कंटेंट की कमी है.

Featured Video Of The Day
Food Supplements: Athletes क्यों नहीं लेते Protein Powder? खिलाड़ियों से लीजिए टिप्स