ओपनिंग डे पर 1 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, एक्टर गिरफ्तार तो दूसरे हीरो ने की एंट्री, तीसरे दिन सिनेमाघरों से हुई गायब!

1995 में आई इस एक्शन ड्रामा फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, शाहरुख खान, अंजलि जाथर और प्रिया तेंदुलकर लीड रोल में नजर आए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
1995 में आई थी पहली 1 करोड़ ओपनिंग करने वाली फिल्म
नई दिल्ली:

निर्देशक सुभाष घई ने खुलासा किया कि संजय दत्त उनकी 1995 की फ़िल्म "त्रिमूर्ति" का हिस्सा बनने वाले थे. हालांकि, बाद में उन्हें इस ड्रामा से बाहर होना पड़ा क्योंकि वे कानून के पचड़े में पड़ गए. दत्त की गिरफ़्तारी से अनिल कपूर को फ़ायदा हुआ क्योंकि उन्होंने फ़िल्म में उनकी जगह ली. घई ने खुलासा किया कि गिरफ़्तारी से पहले उन्होंने दत्त के साथ पहला शेड्यूल भी शूट कर लिया था. 'ताल' के निर्माता ने दत्त, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ़ के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की. घई ने लिखा, "इस शोबोज की किस्मत कैसे पलटी...मुक्ता आर्ट्स की सबसे महंगी फिल्म त्रिमूर्ति (1993) थी, जिसका निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था.'

संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद अनिल कपूर की हुई एंट्री

आगे उन्होंने लिखा, इसकी शुरुआत संजय दत्त के साथ हुई थी और इसके पहले शेड्यूल की शूटिंग भी उन्हीं के साथ हुई थी, लेकिन फिल्म का अंत अनिल कपूर के साथ हुआ, क्योंकि खलनायक की रिलीज के तुरंत बाद संजय दत्त कानून के शिकंजे में फंस गए थे - पूरी दुनिया में इसका क्रेज था." उन्होंने आगे कहा, "अब संजू बड़े पर्दे पर बिना रुके स्टार बन गए हैं...हमारा प्यार और आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है."  जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि दत्त को 1993 के बॉम्बे आतंकी हमलों में इस्तेमाल की गई 9 एमएम पिस्तौल और एके-56 असॉल्ट राइफल जैसे हथियारों और गोला-बारूद के अवैध कब्जे के लिए गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कई सालों तक वह जेल में रहे. 

Advertisement

डायरेक्टर की थी आखिरी पूरी फिल्म

मुकुल आनंद द्वारा निर्देशित और करण राजदान द्वारा लिखित इस प्रोजेक्ट में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, शाहरुख खान, अंजलि जथर और प्रिया तेंदुलकर ने अहम भूमिका निभाई थी. यह आनंद की आखिरी पूरी फिल्म थी, क्योंकि 1997 में "दस" की शूटिंग के दौरान उनका निधन हो गया था.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का मिला था टैग

"त्रिमूर्ति" 22 दिसंबर 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. यह पहली फिल्म थी जिसने पहले दिन ₹1 करोड़ की कमाई की थी." वीकिपीडिया के अनुसार, 22 दिसंबर 1995 शुक्रवार को 310 स्क्रीन पर त्रिमुर्ति को रिलीज किया गया था, जिसने 1.06 करोड़ की रिकॉर्ड ओपनिंग की, जो पहले दिन ₹1 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फ़िल्म बन गई. इसने अपने शुरुआती वीकेंड में ₹3.07 करोड़ की कमाई की और पहले हफ्ते में ₹5.04 करोड़  की कमाई की और कुल 8.57 करोड़  की कमाई हासिल की. इसे बॉक्स ऑफ़िस इंडिया ने "फ्लॉप" घोषित कर दिया. इंडिया टुडे के अनुसार, फ़िल्म "प्रति क्षेत्र 2 करोड़ रुपये की शानदार बिक्री के साथ बिकी. यह तीसरे दिन गायब हो गई, जिससे 6 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ." फिल्म का बजट 11 करोड़ का था. जबकि 14 से 16 करोड़ का बिजनेस फिल्म ने किया. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: Hyderabad में ISIS की बम साजिश नाकाम, पुलिस ने 2 Suspects को गिरफ्तार किया | Top News