सबसे पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिन्होंने क्रिकेटर से रचाई थी शादी,  56 साल पहले शुरू किया था ट्रेंड

बॉलीवुड की टॉप अदाकारा रह चुकीं इस सुपरस्टार ने क्रिकेटर से शादी करके ट्रेंड शुरू किया था. आज उनके बेटे से लेकर बहू इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्रिकेटर से शादी करने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

आज के समय में एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स की शादी बहुत आम बात हो गई हैं फिर चाहे वो रीना रॉय और मोहसिन खान, संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन, गीता बसरा और हरभजन सिंह, हेजल कीच और युवराज सिंह, सागरिका घाटगे और जहीर खान, अनुष्का शर्मा और विराट, नतासा स्तनकोविक और हार्दिक पंड्या हो या अथिया शेट्टी और केएल राहुल. इंडस्ट्री में हमे ऐसी कई जोड़ी देखने मिल जाएंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं की इस ट्रेंड की शुरुआत हुई कहा से. और कौन थी वो पहली एक्ट्रेस जो क्रिकेटर से शादी करने के बाद सुर्खियों में आ गईं.   

हम बात कर रहे हैं 60s के दशक की एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर की, जिन्होंने 1959 की फिल्म अपुर संसार से डेब्यू किया. जिसके बाद उन्होंने वक्त(1965), अनुपमा(1966), एन इवनिंग इन पेरिस(1967), आमने सामने(1967), सत्यकाम(1969), आराधना(1969), सफर(1970), अमर प्रेम(1972) और दाग(1973) जैसी कई फिल्में में काम किया, जहां शर्मिला सुनील दत्त, शशि कपूर, धर्मेंद्र जैसे स्टार एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ चुकी हैं.

27 दिसंबर 1969 में शर्मीला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी की. मंसूर अली खान जो इंडियन क्रिकटर टीम के कप्तान थे, ये पहले ऐसे क्रिकटर थे जिन्होंने 1961 में एक आंख डैमेज होने के बावजूद भी क्रिकेट टीम में अपनी कप्तानी और जबरदस्त खेल को बरकरार रखा और शर्मीला टैगोर साथ ही मंसूर की शादी कई लोगों के इंस्पिरेशन भी बनी. कपल के तीन बच्चे सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान हैं. जबकि पोते-पोती इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं. वहीं नातिन इनाया अली खान हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट में धर्म, मजहब का एंगल क्यों? | Mic On Hai | Sucherita Kukreti