द फैमिली मैन के मनोज बाजपेयी की रील नहीं रियल फैमिली क्या देखी है आपने, एक्टर ने शेयर की फोटो तो फैंस दे रहे हैं ये रिएक्शन

टेलेंटिड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपनी वाइफ और बेटी के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिस पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मनोज बाजपेयी ने रियल फैमिली की तस्वीर की शेयर
नई दिल्ली:

द फैमिली मैन स्टार मनोज बाजपेयी इन दिनों गुलमोहर फिल्म के कारण सुर्खियों में है. उनकी एक्टिंग और फैमिली ड्रामा स्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है. इसी  बीच एक्टर ने अपनी रील नहीं बल्कि रियल फैमिली की झलक फैंस को दिखाई है. इस फैमिली को देखकर जहां फैंस तारीफ करते नहीं रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस की वाइफ को देख फैंस रिएक्शन देते हुए भी नजर आ रहे हैं.  

एक्टर मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर एक हैप्पी फैमिली तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पत्नी शबाना रज़ा और बेटी अवा नायला के साथ नजर आ रहे हैं. द फैमिली मैन एक्टर की यह तस्वीर फैमिली गोल तय करती है. तस्वीर में लुक की बात करें तो मनोज बाजपेयी सफेद कुर्ता सेट पहने नजर आ रहे हैं. जबकि वाइफ शबाना रज़ा ट्रेडिशनल लुक में पिंक और वाइट कलर का सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके अलावा बेटी अवा पेस्टल ग्रीन ड्रेस में दिख रही हैं. 

Advertisement

इस तस्वीर को शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा,  “फैम”. जैसे ही एक्टर ने यह तस्वीर शेयर किया फैंस और सेलेब्स ने रिएक्शन देना शुरु कर दिया. कार्तिक आर्यन की शहजादा में दिखीं एक्ट्रेस सनी हिंदुजा ने लिखा, "लव" और एक हार्ट इमोजी. इसके अलावा गजराज राव ने लिखा, "लवली". रोनित रॉय ने लिखा, "Awwww". इतना ही नहीं फैंस ने कमेंट में द फैमिली मैन ने अपकमिंग सीजन कब आएगा. ये बात भी पूछ ली है. 

Advertisement

बता दें, मनोज बाजपेयी को आखिरी बार दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर के साथ गुलमोहर में देखा गया था. इसमें अमोल पालेकर, कावेरी सेठ और सूरज शर्मा भी दिखे थे. 

Advertisement

अवॉर्ड नाइट शो में रवीना और भूमि के ग्लैमरस अंदाज ने लूटा फैंस का दिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: जंग पर आमादा पाक जनरल Asim Munir को अमेरिकी विदेश मंत्री Rubio ने किया फोन