'द फैमिली मैन' की 'सुचित्रा तिवारी' प्रियामणि ने यूं झूमकर किया डांस, देखें Video

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार प्रियामणि (Priyamani) हाल ही मनोज वाजपेयी के साथ 'द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2)' में नजर आई थीं. अब उनका डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रियामणि ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार प्रियामणि (Priyamani) हाल ही मनोज वाजपेयी के साथ 'द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2)' में नजर आई थीं. प्रियामणि के करिदार सुचित्रा ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि वह ट्रोल्स के निशाने पर भी रही थीं. लेकिन अब प्रियामणि (Priyamani Dance Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. प्रियामणि के इस वीडियो को फैन्स का जमकर प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं

प्रियामणि का फिल्मी करियर
प्रियामणि (Priyamani) का जन्म 4 जून, 1984 को बेंगलूरू में हुआ. उनकी पहली फिल्म 'एवारे अतागाडू' थी, जो तेलुगू में थी. 2006 की तेलुगू फिल्म 'पेल्लैना कोठालो' उनकी पहली सफल फिल्म थी. प्रियमणि हिंदी की दो फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 2010 में प्रियामणि (Priyamani) अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की 'रावण' में नजर आई थीं. 2013 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में प्रियामणि ने एक स्पेशल सॉन्ग किया था. लेकिन अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' ने उनका जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई है. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | हमें फ्री हैंड दिया गया था... Rahul Gandhi के आरोपों पर Army Chief का जवाब