बॉलीवुड में मां बाप के नक्शेकदम पर चलकर कई स्टार अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. स्टार किड्स की बात जब होती है तो ऐसे कई भाई हैं जो एक दूसरे के नक्शेकदम पर चलकर बॉलीवुड में आए और अपनी अलग पहचान भी बना ली. इस फोटो में दिख रहे हैं दो भाई, बड़े भाई की गोद में खिलखिलाता छोटा भाई. इनकी मां और पिता बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. इन भाइयों के पिता भले ही अलग हैं लेकिन मां एक ही है. जब परिवार की रगों में एक्टिंग खून बनकर दौड़ रही हो तो बच्चों को भी एक्टिंग के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. इन दोनो भाइयों ने बड़े होकर अपने मां बाप के नक्शेकदम पर अपनी अलग पहचान बना ली है. अगर आप इन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.
जी हां, ये दोनों भाई शाहिद कपूर और ईशान खट्टर हैं. शाहिद कपूर नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे हैं. उनके जन्म के बाद नीलिमा और पंकज कपूर अलग हो गए. नीलिमा ने इसके बाद टीवी एक्टर राजेश खट्टर से शादी की थी और उसके बाद ईशान खट्टर का जन्म हुआ. शाहिद और ईशान एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. दोनों एक टीम की तरह हैं और एक दूसरे का बखूबी साथ देते हैं.
इन फिल्मों में आए नजर
करियर की बात करें तो शाहिद इंडस्ट्री में अपनी पुख्ता जगह बना चुके हैं. कबीर सिंह, हैदर, जब भी मेट, कमीने, इश्क विश्क, विवाह जैसी हिट फिल्में देकर वो अपने आप को साबित कर चुके हैं. शाहिद ने जहां कमर्शियल सिनेमा के लिए मेहनत की है, वहीं ईशान ने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपना लक ट्राई किया हैं.
ईशान ने सबसे पहले शाहिद कपूर की फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था. इसके अलावा ईशान ने मीरा नायर की फिल्म ए सूटेबल बॉय में तब्बू जैसी बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया और तारीफें पाई. ईशान को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हॉलीवुड फिल्म द परफेक्ट कपल के लिए भी काफी पसंद किया गया था. इसके साथ साथ हॉलीवुड प्रोजेक्ट बियॉन्ड द क्लाउड्स में भी शानदार रोल किया था. यानी एक तरफ शाहिद कपूर बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके भाई ईशान खट्टर ने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी शानदार पहचान बना ली है.