बड़े भाई ने बैकग्राउंड डांसर बन बॉलीवुड में की एंट्री, अब कहलाता है सुपरस्टार, छोटे भाई ने हॉलीवुड में गाड़े सक्सेस के झंडे!

इन दोनों भाइयों के खून में एक्टिंग रची बसी है. एक भाई बॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ चुका है तो दूसरा भाई हॉलीवुड का चहेता बन चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बड़े भाई ने बॉलीवुड, छोटे भाई ने हॉलीवुड में गाड़ दिए हैं सक्सेस के झंडे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में मां बाप के नक्शेकदम पर चलकर कई स्टार अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. स्टार किड्स की बात जब होती है तो ऐसे कई भाई हैं जो एक दूसरे के नक्शेकदम पर चलकर बॉलीवुड में आए और अपनी अलग पहचान भी बना ली. इस फोटो में दिख रहे हैं दो भाई, बड़े भाई की गोद में खिलखिलाता छोटा भाई. इनकी मां और पिता बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. इन भाइयों के पिता भले ही अलग हैं लेकिन मां एक ही है. जब परिवार की रगों में एक्टिंग खून बनकर दौड़ रही हो तो बच्चों को भी एक्टिंग के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. इन दोनो भाइयों ने बड़े होकर अपने मां बाप के नक्शेकदम पर अपनी अलग पहचान बना ली है. अगर आप इन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.

जी हां, ये दोनों भाई शाहिद कपूर और ईशान खट्टर हैं. शाहिद कपूर नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे हैं. उनके जन्म के बाद नीलिमा और पंकज कपूर अलग हो गए. नीलिमा ने इसके बाद टीवी एक्टर राजेश खट्टर से शादी की थी और उसके बाद ईशान खट्टर का जन्म हुआ. शाहिद और ईशान एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. दोनों एक टीम की तरह हैं और एक दूसरे का बखूबी साथ देते हैं.

Advertisement

इन फिल्मों में आए नजर

करियर की बात करें तो शाहिद इंडस्ट्री में अपनी पुख्ता जगह बना चुके हैं. कबीर सिंह, हैदर, जब भी मेट, कमीने, इश्क विश्क, विवाह जैसी हिट फिल्में देकर वो अपने आप को साबित कर चुके हैं. शाहिद ने जहां कमर्शियल सिनेमा के लिए मेहनत की है, वहीं ईशान ने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपना लक ट्राई किया हैं.

Advertisement

ईशान ने सबसे पहले शाहिद कपूर की फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था. इसके अलावा ईशान ने मीरा नायर की फिल्म ए सूटेबल बॉय में तब्बू जैसी बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया और तारीफें पाई. ईशान को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हॉलीवुड फिल्म द परफेक्ट कपल के लिए भी काफी पसंद किया गया था. इसके साथ साथ हॉलीवुड प्रोजेक्ट बियॉन्ड द क्लाउड्स में भी शानदार रोल किया था. यानी एक तरफ शाहिद कपूर बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके भाई ईशान खट्टर ने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी शानदार पहचान बना ली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh के Hapur में महिला और लड़के के बीच मारपीट | News Headquarter
Topics mentioned in this article