नोआखाली दंगों और डायरेक्ट एक्शन डे पर आधारित फिल्म द दिल्ली फाइल्स का बदला नाम, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रखा ये नया टाइटल

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म का टाइटल बदल गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि 'द दिल्ली फाइल्स' की जगह अब ये फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द दिल्ली फाइल्स फिल्म का बदल गया है नाम
नई दिल्ली:

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अब अपनी ट्रिलॉजी की तीसरी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' के साथ तैयार हैं, जिसे अब 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' नाम से रिलीज किया जाएगा. फिल्म अब ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' के नाम से 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के मेकर्स अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने ये फैसला खास तौर पर पब्लिक डिमांड पर लिया है.

'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'फाइल्स' ट्रिलॉजी की तीसरी किस्त है, जिसमें इससे पहले ‘द ताशकंद फाइल्स' (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स' (2022) आ चुकी हैं. ये अगली फिल्म 1940 के दशक में विभाजन से पहले वाले बंगाल में हुए सांप्रदायिक दंगों पर आधारित है, खास तौर पर डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर फोकस करती है. विवेक रंजन अग्निहोत्री भारतीय इतिहास के इस हिस्से को दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं.

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. शूटिंग के दौरान कई मुश्किलें आईं, खासकर सुरक्षा को लेकर, जिसकी वजह से इसे कोलकाता की बजाय मुंबई में फिल्माया गया. बावजूद इसके, विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम ने ये प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है और अब ये कहानी पूरे देश के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं. 'द बंगाल फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का टीजर 12 जून को रिलीज किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran के सर्वोच्च नेता Ayatollah Ali Khamenei की जेल से NDTV की Exclusive Report | Iran Israel War
Topics mentioned in this article