1000 फिल्मों में हंसी का तड़का लगाने वाला कॉमेडियन, मौत के बाद कब्र पर लिखी ऐसी बात, पढ़कर हर कोई रोया

जॉनी लीवर से राजपाल यादव तक सभी ने दर्शकों को खूब हंसाया है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, साउथ सिनेमा के उस कॉमेडियन के बारे में जिसने 300 या 400 नहीं बल्कि 1000 फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउथ सिनेमा का कॉमेडियन, 1000 फिल्मों से गुदगुदाया
नई दिल्ली:

फिल्मों में हंसाने का काम एक कॉमेडियन का होता है और यह फिल्म का सबसे मजेदार किरदार होता है. इंडियन सिनेमा में एक से एक कॉमेडियन एक्टर रहे हैं, जिसमें पुराने जमाने में महमूद से जॉनी वॉकर तक और आज जॉनी लीवर से राजपाल यादव तक सभी ने दर्शकों को खूब हंसाया है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, साउथ सिनेमा के उस कॉमेडियन के बारे में जिसने 300 या 400 नहीं बल्कि 1000 फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है. यकीनन आपने इस कॉमेडियन को एक दो बार जरूर देखा होगा, लेकिन इसका नाम आपको नहीं पता होगा. जब इस कॉमेडियन की मौत हुई तो इसकी कब्र पर कुछ ऐसा लिखा, जो पढ़ने पर किसी की भी आंखें नम कर सकती हैं.

कौन है ये कॉमेडियन?

जिस कॉमेडियन की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है कुमारीमुथु. इन्होंने 90 के दशक में कॉलीवुड में खूब काम किया. उनके किरदार की सबसे खास बात उनकी मुस्कान थी. कन्याकुमारी में जन्में मुथु महज 14 साल की उम्र में चेन्नई आ गए थे. मगर इससे पहले उन्होंने अपने अभिनय को थिएटर में निखारा था. उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में आना इतना आसान नहीं था, क्योंकि वह एक आंख से भेंगे थे. बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने अपने तीन दशक से लंबे फिल्मी करियर में तमिल के साथ-साथ तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा में भी काम किया था.


मुथु की कब्र पर क्या लिखा है?

फिल्मों के अलावा वह अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते थे. वह ईसाई धर्म से जुड़कर लोगों की सेवा करते थे. साल 2016 में जब उनका निधन हुआ तो उनकी कब्र पर एक लाइन लिखी गई थी, जो लोगों के बीच आज भी चर्चा का विषय है. यह उस वक्त लोगों की नजरों में आया, जब मांडवेली के सेंट मैरी कब्रिस्तान में फिल्म डायरेक्टर महेंद्रन का अंतिम संस्कार हो रहा था और लोगों की नजर मुथुन की कब्र पर पड़ी. उनकी कब्र पर लिखा था, 'अब भगवान को हंसाने की बारी है'. इस शब्दों को उनके बच्चों ने चुना था. यह उस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोग के दिलों में बस गया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hyderabad Crime: 'भीड़ के भेड़िये' Police के Bodycam में क़ैद | Womens Safety | Shubhankar Mishra