जितेंद्र की इस फिल्म से पड़ गया था धर्मेंद्र, अमिताभ, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स का करियर खतरे में, 40 साल पहले बनाया रिकॉर्ड

1984 में रिलीज हुई जितेंद्र की ये फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसे कोवेलामुडी राघवेंद्र ने डायरेक्ट किया था. वहीं श्रीदेवी और जया प्रदा लीड रोल में थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जितेंद्र मना रहे हैं 83वां बर्थडे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एवरग्रीन सुपरस्टार रहे जितेंद्र आज यानी 7 अप्रैल को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिसके चलते फैंस और सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए दिख रहे हैं. लेकिन हम आपको जंपिंग जैक के नाम से मशहूर जितेंद्र की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 40 साल पहले धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के करियर को खतरे में डाल दिया था. फिल्म इतनी सफल हुई कि बजट से 15 गुना ज्यादा का कलेक्शन हासिल कर लिया. वहीं कल्ट क्लासिक का खिताब अपने नाम कर सुपरस्टार बन बॉलीवुड पर राज किया.

हम बात कर रहे हैं 1984 में आई तोहफा फिल्म की, जिसे कोवेलामुडी राघवेंद्र ने डायरेक्ट किया था. लीड रोल में जीतेंद्र के अलावा जया प्रदा और श्रीदेवी नजर आई थीं. फिल्म का बजट 3 से 4 करोड़ का बताया जाता है. वहीं कलेक्शन 9 करोड़ के पार का है. वहीं आज के समय में यह 141 करोड़ साबित होगा, जो कि ब्लॉकबस्टर फिल्म है. वहीं इस मूवी में शक्ति कपूर द्वारा इस्तेमाल किए गए डायलॉग "ललिता" काफी पॉपुलर भी हुआ. वहीं एक्टर ने 2017 में अपने रेस्तरां का नाम इसी पर रख लिया. 

तोहफा की कहानी दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ही आदमी से प्यार करने लगती हैं. जब ललिता को अपनी बहन की भावनाओं का एहसास होता है, तो वह पीछे हट जाती है और अपनी बहन को अपने दिल की बात मानने देती है. तोहफा 1982 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर देवाथा की रीमेक थी. इस फिल्म को 32वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमिक एक्टर, बेस्ट म्यूजिक और बेस्ट लिरिक्स सहित तीन नॉमिनेशन हासिल हुए. 

Advertisement


तोहफा के अलावा उसी साल सुपरस्टार्स जितेंद्र की राजेश खन्ना के साथ मकसद, धर्मेंद्र की राज तिलक, अमिताभ बच्चन की शराबी और इंकलाब, राजेश खन्ना की धरम और कानून, आवाज, आशा ज्योति, मिथुन चक्रवर्ती की कसम पैदा करने वाले और दिलीप कुमार की मशाल रिलीज हुई थी, जिसमें जितेंद्र की तोहफा ने सबसे ज्यादा कमाई कर अपना रिकॉर्ड किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kosi Makhana Export: लोकल से ग्लोबल... न्यूयार्क, लंदन तक पहुंचा कोसी का मखाना | NDTV India