अगर आप भी 90 के दशक के बच्चे हैं तो गोविंदा और रवीना टंडन का गाना ‘अखियों से गोली मारे' आपको जरूर याद होगा और आपने भी कभी न कभी इस गाने पर जरूर डांस किया होगा. इस गाने पर डांस करते हुए एक जोड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशन्स कमाल के नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, तो वहीं साढ़े 5 लाख के करीब लाइक्स इस पर आए हैं. आइए पहले वीडियो पर नजर डालते हैं.
A post shared by Tanya Mishra (@tanyamishra785)
‘अंखियों से मारी गोली'
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग का लहंगा पहने एक लड़की ‘अंखियों से गोली मारे' गाने पर खूबसूरत डांस कर रही हैं. वहीं ब्लैक कलर का टीशर्ट और पैंट पहने एक लड़का उसका जमकर साथ दे रहा है. लड़के के एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं, वह कभी आंखें सिकोड़ता है, तो कभी आंख मारता है और पूरी तरह से गोविंदा वाले एक्सप्रेशन्स देता है. वहीं लड़की भी बलखाती हुई कमाल के स्टेप्स करती है. दोनों का डांस बेहद खूबसूरत नजर आता है और सोशल मीडिया पर भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को ये दोनों ही लड़कियां नजर आ रही हैं. वहीं ढेरों लोग कमेंट कर उनके डांस को बेहतरीन बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मजा आ रहा है देखने में जबरदस्त डांस'. वहीं एक यूजर ने डांस देख रही एक लड़की पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये लड़की छुप-छुप कर क्यों देख रही है'.
Featured Video Of The Day Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center