लड़कियों की तरह दो चोटी में दिख रहे इस लड़के का आज है बॉलीवुड में दबदबा, एक के बाद एक दे रहा हिट फिल्में, पहचाना क्या?

बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले इस सुपरस्टार की बचपन की यह फोटो वायरल हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मां की गोद में दिख रहा बच्चा आज है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से जुड़ीं एक से बढ़कर एक रोचक चीजें सोशल मीडिया में अक्सर सामने आती रहती हैं. खासकर जब किसी सेलिब्रिटी के बचपन की फोटो इंटरनेट पर देखने के लिए मिलती है, तो उनके फैंस के लिए इससे बड़ा सरप्राइज और कुछ नहीं होता. इसी तरह से इन दिनों बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता की बचपन की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस माथापच्ची कर रहे हैं कि आखिर यह सुपरस्टार है कौन? यदि आपने भी अब तक इस सुपरस्टार को नहीं पहचाना, तो चलिए हम आपको थोड़ा सा हिंट दे देते हैं कि प्यार का पंचनामा सीरीज और सोनू के टीटू की स्वीटी से सबसे पहले इस हीरो को पहचान मिली थी.

जी हां, बिल्कुल सही सोच रहे हैं आप. मां की गोद में दो चोटी वाला यह बच्चा कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन हैं, जिनकी एक के बाद एक फिल्में सुपरहिट हो रही हैं. सोशल मीडिया में उनके बचपन की यह तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे लड़की के रूप में अपनी मां द्वारा तैयार किए गए हैं. कार्तिक आर्यन के बचपन की इस फोटो को देखकर हर किसी के मुंह से बस यही निकल रहा है कि ओह, यह कितना क्यूट है!

Advertisement

दरअसल इस फोटो को किसी और ने नहीं, बल्कि खुद कार्तिक आर्यन ने लगभग 2 साल पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मम्मी के बर्थडे के मौके पर शेयर किया था. कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सत्यप्रेम की कथा में कियारा आडवाणी के साथ भूल भुलैया 2 के बाद दूसरी बार नजर आने वाले हैं. यह फिल्म अगले साल 29 जून को रिलीज होने वाली है.

Advertisement

VIDEO: जाह्नवी कपूर व्‍हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में आईं नजर

Featured Video Of The Day
'Lady Zaheer Khan' के फैन हुए Master Blaster Sachin Tendulkar, Social Media पर क्या बोले?