बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने साउथ के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर से हर मिनट के वसूले थे 4.35 करोड़ रुपये, सिर्फ आठ मिनट का किया था रोल

अगर एक्टर में दम हो तो वो कैमियो के भी इतने पैसा ले सकता है, जितनी किसी सितारे की फीस भी नहीं होती है. अगर यकीन नहीं होता है तो जानें इस बॉलीवुड स्टार से जुड़ा ये शानदार किस्सा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड के इस एक्टर ने कैमियो से वसूली थी मोटी रकम
नई दिल्ली:

Ajay Devgn charged 35 crore for only eight minutes role in RRR: अगर सितारे में दम हो. उसकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त हो. इसके साथ ही वो अपने फैन्स को सिनेमाघरों तक लाने की कूव्वूत रखता हो तो उसको मुंहमांगी कीमत मिल ही जाती है. अक्षय कुमार के बारे में तो आपने सुना ही होगा वह एक समय एक दिन की शूटिंग के एक करोड़ रुपये चार्ज करते थे. लेकिन बॉलीवुड के एक ऐसे भी एक्टर हैं जिन्होंने साउथ की एक फिल्म में कैमियो करने के लिए इतना मोटी रकम वसूल की थी, किसी भी छोटे-मोटे निर्माता के तो होश ही उड़ जाएं. यहां हम जिक्र साउथ के सबसे बड़े डायरेक्टर का कर रहे हैं और ये एक्टर बॉलीवुड का वो सितारा है जिसकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब रंग जमाती हैं. 

एक मिनट के 4.35 करोड़ रुपये

हम यहां जिक्र कर रहे हैं अजय देवगन (Ajay Devgn) की. अजय देवगन साल 2022 में बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) में नजर आए थे. फिल्म में उनका आठ मिनट का कैमियो था. लेकिन इस कैमियो के लिए अजय देवगन को इतनी मोटी रकम मिली थी इतनी तो सितारों को फीस नहीं मिला करती. मीडिया रिपोर्टों में बताया जाता है कि जूनियर एनटीआर और राम चरण की आरआरआर में अजय देवगन का आठ मिनट का कैमियो था. इस कैमियो के लिए उन्हें हर मिनट का 4.35 करोड़ रुपये मिला था. इस तरह आठ मिनट के इस रोल के लिए अजय देवगन को लगभग 35 करोड़ रुपये मिले थे.

साउथ की फिल्म में किया था आठ मिनट का कैमियो

आरआरआर को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन, रे स्टीवनसन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस लीड रोल में हैं. आरआरआर की कहानी वी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है जो एसएस राजामौली के पिता हैं. आरआरआर का बजट का लगभग 500 करोड़ रुपये है जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 1,387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म ने जबरदस्त प्रॉफिट कमाया था और दुनियाभर में इसने जमकर लोकप्रियता भी हासिल की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article