अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म, जिसे करने के बाद पछताए हीरो से लेकर हीरोइन तक, घरवालों को देखने से किया मना, कमाई तो पूछिए मत

कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो एक सिरे से किसी को पसंद नहीं आतीं. हम जिस फिल्म के बारे में आपसे बात करने जा रहे हैं. उससे जुड़ा मजेदार फेक्ट तो ये है कि इस फिल्म से को खुद वो एक्टर्स पसंद नहीं कर पाए थे. जो उस फिल्म में लीड रोल कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब तक की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म है हमशक्लस
नई दिल्ली:

कुछ फिल्म्स ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर रिलैक्स भी हुआ जा सकता है. और, ये फील भी आता है कि भई वाह मजा आ गया. और, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर लगता है कि बेकार ही पैसे बरबाद हुए. उससे बेहतर तो सो ही जाना था. फिल्मों के बारे में ऐसी राय पर्सन टू पर्सन अलग अलग हो सकती है. उसकी पसंद के बेसिस पर. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो एक सिरे से किसी को पसंद नहीं आतीं. फिर वो चाहें किसी भी एज और वर्ग के दर्शक हों. हम जिस फिल्म के बारे में आपसे बात करने जा रहे हैं. उससे जुड़ा मजेदार फेक्ट तो ये है कि इस फिल्म से को खुद वो एक्टर्स पसंद नहीं कर पाए थे. जो उस फिल्म में लीड रोल कर रहे थे.

हीरोइन्स ने जताई नाराजगी, हीरो को हुआ पछतावा

यहां जिस फिल्म की बात हो रही है. उस फिल्म का नाम है हमशक्लस. इस फिल्म में बहुत लंबी चौड़ी स्टार कास्ट थी. फिल्म में भरपूर कॉमेडी भी डाली गई थी. उसके बाद भी फिल्म दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर सकी थी. फिल्म से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा बसु फिल्म में अपने रोल्स को लेकर खुश नहीं थी और उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई कि उनका रोल ठीक से शेपअप नहीं हुआ है. सैफ अली खान ने भी फिल्म साइन करने पर पछतावा जाहिर किया था. और, तो और, फिल्म की एक हीरोइन एशा गुप्ता ने अपने पिताजी को फिल्म देखने से ही मना कर दिया था.

Posts from the bollywood
community on Reddit

ये हुआ फिल्म का हाल

फिल्म का ये हाल हुआ कि फिल्म ने खूब आलोचनाओं का सामना किया. फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना भाटिया, ऐशा गुप्ता और बिपाशा बसु लीड रोल में थे. इनके अलावा सतीश शाह, नवाब शाह और चंकी पांडे भी फिल्म का हिस्सा रहे. ये सब मिलकर भी फिल्म को तारीफ नहीं दिलवा सके. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था साजिद खान ने और वासु भगनानी फिल्म के प्रोड्यूसर थे. 64 करोड़ के बजट में 86.60 करोड़ कमाई करके भी यह डिजास्टर साबित हुई है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal Masjid Survey: Mohan Bhagwat के समर्थन में क्या बोले कांग्रेस नेता Imran Masood