The Bhootni Trailer: भूतों के साथ एक्शन करते नजर आए संजय दत्त, ‘द भूतनी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, पलक तिवारी, मौनी रॉय और सनी सिंह स्टारर फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया, जो एक मजेदार और डरावने रोमांच से भरपूर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Bhootni Trailer: भूतों के साथ एक्शन करते नजर आए संजय दत्त
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, पलक तिवारी, मौनी रॉय और सनी सिंह स्टारर फिल्म ‘द भूतनी' का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया, जो एक मजेदार और डरावने रोमांच से भरपूर है. फिल्म ‘द भूतनी' के ट्रेलर में मजेदार पंचलाइन, खौफनाक रोमांच और संजय दत्त का आइकॉनिक स्वैग दिखाई देता है.'द भूतनी' दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करती है, जहां डर और हंसी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा. मेकर्स ने मुंबई में एक मेगा इवेंट में पूरी स्टारकास्ट की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया.

26 फरवरी को संजय ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर फिल्म के टाइटल ‘द वर्जिन ट्री' का खुलासा किया था. यह भी खुलासा हुआ कि यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर भी शेयर किया था, जो एक रहस्यमयी दुनिया की झलक देता है.‘द भूतनी' को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है.

इसके अलावा, संजय की आने वाली फिल्मों में बहुप्रतीक्षित सीक्वल "वेलकम टू द जंगल" भी शामिल है. अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, परेश रावल, अरशद वारसी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कलाकारों की टीम है. यह फिल्म ‘वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. यह फिल्म पहली बार 2007 में रिलीज की गई थी और इसका दूसरा भाग 'वेलकम बैक' 2015 में रिलीज किया गया था.

Advertisement

इसके साथ ही, संजय दत्त ‘सन ऑफ सरदार 2' में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस ड्रामा में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर मुख्य जोड़ी के रूप में हैं. विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को अजय देवगन ने देवगन फिल्म्स के बैनर तले जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tariff War: रात 1.30 बजे Donald Trump करेंगे जवाबी टैरिफ का एलान, US पर टिकी दुनिया की नजर