Read more!

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की फिल्म 'द आर्चीज' का सोशल मीडिया पर बना मजाक, ट्रेलर देख लोग बोले – सेल का विज्ञापन लग रहा है

नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें बॉलीवुड के कई लोकप्रिय स्टार किड्स नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
द आर्चीज का ट्रेलर आउट
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने हाल ही में अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' का एक पोस्टर और ट्रेलर शेयर किया, जिसमें बॉलीवुड के कई लोकप्रिय स्टार किड्स नजर आ रहे हैं. फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा दिख रहे हैं.  काफी समय से इस फिल्म की चर्चा थी. इस पर यूजर्स ने अपनी अलग अलग राय व्यक्त की है. ट्रेलर को देख कर कई लोगों ने इसे वेस्ट से प्रेरित बताया है. एक यूजर ने लिखा, 1900 के दशक से भारतीय लोगों को पश्चिमी संस्कृति का ढोंग करते हुए देखना हास्यास्पद है, मेरा मतलब है कि आप बड़े होकर यह दिखाते हैं कि आप कितने वेस्टर्न  हैं. 

ऐसा करने से अपनी स्किन का कलर नहीं बदलेगा, यह करने के बाद भी आप ब्राउन ही रहेंगे. अनावश्यक वेस्ट के प्रचार से बचें. एक अन्य यूजर ने लिखा है, "भाई-भतीजावाद बहस एक तरफ, मैं अधिक चिंतित हूं कि उन्होंने भारतीय बच्चों को गोरा दिखाया है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जोया अख्तर के 'द आर्चीज' का ट्रेलर देखा, जिसमें स्टार किड्स यूरोपियन कपड़े पहने हुए थे, ऐसी फिल्में बनाने के लिए आपको अपने देश से कितना अलग होने की जरूरत है?" वहीं एक और यूजर ने लिखा है, यह ट्रेलर काफी हद तक मिंत्रा विंटर्स सेल जैसा लग रहा है.  

Advertisement

 बता दें कि ज़ोया अख्तर ने 2021 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. ट्रेलर की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आर्ची एंड द क्रू नीचे उतरने वाले हैं. मेरे द्वारा निर्देशित एक आने वाला युग का म्यूजिकल ड्रामा. नेटफ्लिक्स पर जल्द ही."
 

ये VIDEO भी देखें : शिल्पा शेट्टी एयरपोर्ट पर व्हाइट ड्रेस में चहकती नजर आईं

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: BJP की प्रचंड जीत पर क्या बोले Hardeep Puri, Ravi Kishan और Manoj Tiwari?