वो एक्ट्रेस जिन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ की शादी, रील और रियल लाइफ में हैं दर्शकों के फेवरेट

ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं जो अपने को-स्टार्स से ही शादी रचा चुकी हैं. ये भी दिलचस्प है कि दर्शकों ने जितना उनकी रील लाइफ केमिस्ट्री को पसंद किया. शादी के बाद भी उन्हें उतना ही प्यार दिया. ऐसी हीरोइनों की फेहरिस्त काफी लंबी है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
इन अभिनेत्रियों ने की अपने को-स्टार के साथ शादी
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को एक साथ स्क्रीन पर देखने का इंतजार दर्शकों को अब भी है. उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. दोनों की रील लाइफ केमिस्ट्री देखने से पहले ही फैन्स ने उन्हें रियल लाइफ में एक साथ देख लिया है. हालांकि ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं जो अपने को-स्टार्स से ही शादी रचा चुकी हैं. ये भी दिलचस्प है कि दर्शकों ने जितना उनकी रील लाइफ केमिस्ट्री को पसंद किया. शादी के बाद भी उन्हें उतना ही प्यार दिया. ऐसी हीरोइनों की फेहरिस्त काफी लंबी है. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी हीरोइन्स ने अपने को-स्टार को ही अपना लाइफ पार्टनर बना लिया.


दीपिका पादुकोण
रामलीला, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों को लुभा चुके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक साथ शादी के बंधन में बंध गए. आए दिनों सोशल मीडिया पर दोनों के रोमांटिक फोटो वायरल होते रहते हैं.

करीना कपूर
करीना कपूर ने टशन फिल्म के को-स्टार सैफ अली खान से शादी रचा ली. दोनों ने एक साथ कई फिल्में कीं. पर, ये कहना गलत नहीं होगा कि ऑन स्क्रीन से ज्यादा उनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री फैन्स को पसंद आती है. जिसके चर्चे सोशल मीडिया साइट्स पर रहती है.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ दो फिल्में की. उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. ये जोड़ा विज्ञापन की दुनिया में आज भी हिट है.

Advertisement

ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी भी बेमिसाल है. दोनों ने शादी से पहले कुछ फिल्में साथ में की. उन फिल्मों में दोनों की जोड़ी खूब जमी. अब जब भी दोनों  पब्लिक एपियरेंस होता है तब भी दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं.

Advertisement

काजोल
काजोल और अजय देवगन की कुछ फिल्में बेहद हिट रहीं. शादी के बाद दोनों स्क्रीन पर वो जादू नहीं जगा सके लेकिन उनकी रियल लाइफ कैमिस्ट्री फैन्स की फेवरेट बनी हुई है.

Advertisement

नीतू सिंह
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शामिल हैं. दर्जनों हिट देने के बाद इन्होंने सालों बाद दो दूनी चार जैसी फिल्म में भी काम किया. अधेड़ उम्र के कपल के तौर पर भी दर्शकों ने इस जोड़ी को पसंद किया. 

जया बच्चन
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी स्क्रीन पर  हमेशा पसंद की गई. शादी के बाद भी दोनों फिल्मों में साथ नदर आए थे. 

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर कमाल दिखाया है. दोनों की लव स्टोरी और शादी भी बहुत फिल्मी रही. अब भी दोनों का साथ फैन्स का अटेंशन हासिल कर ही लेता है.

सायरा बानो
सायरा बानो ने जिसे चाहा उसके साथ काम भी करने का मौका मिला और फिर उनकी हमसफर बनने का मौका भी मिला. दिलीप कुमार और सायरा बानो की उम्र में काफी अंतर रहा. लेकिन मोहब्बत ऐसी की दिलीप साहब की आखिरी सांसों तक सायरा उनके साथ बनी रही. 

नरगिस
नरगिस और सुनील दत्त ने बतौर हीरो हीरोइन काम नहीं किया. लेकिन मदर इंडिया में नरगिस ने सुनील दत्त की मां का किरदार जरूर अदा किया था. किस्सा यही है कि दोनों ने फिल्म के दौरान ही शादी कर ली थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने तक उनकी शादी की खबर को दबा कर रखा गया.

 मधुबाला
मधुबाला और किशोर कुमार का साथ स्क्रीन पर फैन्स को गुदगुदाता रहा. ये चुलबुली जोड़ी स्क्रीन पर दर्शकों की पहली पसंद बनी रही.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध