दो चोटी बांध स्कूल की ड्रेस में इतराते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ने शेयर किया वीडियो, पहचाने तो जाने...

इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो चोटी और स्कूल की ड्रेस में एक वीडियो शेयर किया है. इस लुक में अभिनेत्री को कोई पहचान नहीं पा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दो छोटी और स्कुल की ड्रेस में बॉलीवुड अभिनेत्री का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस नेहा शर्मा की फिल्म 'आफत-ए- इश्क़' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म काफी मजेदार होने वाली है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है. एक्ट्रेस नेहा शर्मा की ये फिल्म 29 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर देखने को मिलेगी. इस फ़िल्म में आपको नेहा शर्मा के साथ-साथ नामित दास, अमित सियाल, इला अरुण, दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. इस फिल्म में नेहा शर्मा का किरदार बेहद इंटरेस्टिंग है. नेहा शर्मा लल्लो का किरदार निभा रही हैं जो सच्चा प्यार पाने की इच्छा तो रखती है लेकिन जिससे भी प्यार करती है उसकी मौत हो जाती है. अपनी इस फिल्म को लेकर नेहा शर्मा काफी ज्यादा उत्साहित हैं और उनकी फिल्म का ये ट्रेलर इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.

अपनी दोनों चोटियों से खेलती नज़र आ रही हैं नेहा शर्मा

एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपनी फिल्म 'आफ़त-ए-इश्क़' का लुक रिवील किया है. इस लुक में नेहा शर्मा दो चोटी बांधे हुए स्कूल यूनिफार्म में नजर आ रही हैं. नेहा अपने इस लल्लो के लुक में बेहद क्यूट और स्वीट नज़र आ रही हैं. नेहा शर्मा ने जो वीडियो क्लिप शेयर किया है उसमें वो अपनी दोनों चोटियों से खेलती हुई नजर आ रही हैं. नेहा शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आखिरकार शो टाइम आ गया है, आज रात से Zee5 पर, क्या शानदार सफर था'. वीडियो के अलावा नेहा शर्मा ने शो से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो अपने किरदार के अलग-अलग रंगों में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

हंगेरियन फ़िल्म का रीमेक है आफत-ए-इश्क़

इंद्रजीत नट्टोजी निर्देशित ये फिल्म 'आफत-ए-इश्क' अलौकिक तत्वों की कहानी के साथ एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जो अजीबो गरीब ट्विस्ट से भरी पड़ी हैं. आपको बता दें कि ये एक हंगेरियन फ़िल्म 'लिजा, द फॉक्स-फेयरी' की ऑफीशियल रीमेक है, जो इंटरनेशनल लेवल पर काफी ज्यादा सफल रही है और और कई अवार्ड्स भी जीत चुकी है. इसके अलावा अगर लल्लो की कहानी की बात करें ये किरदार बेहद अलग और इंटरेस्टिंग है. इस कहानी में एक लड़की सच्चे प्यार की तलाश में है लेकिन वो कई मौतों के बाद खुद को प्राइम सस्पेक्ट के रूप में देखने लगती है. कहानी में पुराने उपन्यासों की तरह लल्लो को इस बात का विश्वास हो गया है कि वो जिससे भी वो प्यार करती है उसके प्रेमी भयानक दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं और मर जाते हैं. लल्लो खुद को शापित मानने लगती है. अब कहानी में देखना दिलचस्प होगा कि क्या लल्लो को उसकी फेयरी टेल लव स्टोरी मिलेगी या फिर वो अकेले रह जाएगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप