कभी संजय दत्त भी दे बैठे थे इस एक्ट्रेस को दिल, आज पहचानना होगा मुश्किल, इंडियन अरबपति बिजनेसमैन की कहलाती हैं पत्नी

Tina Ambani Throwback Photo: 1970 से 80 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रे टीना मुनीम का लेटेस्ट लुक देख कई लोग उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अंबानी फैमिली की बहू हैं तस्वीर में दिख रहीं अदाकारा
नई दिल्ली:

शादी के बाद कई एक्ट्रेसेस हैं, जो फिल्मी दुनिया छोड़कर अपनी फैमिली पर ध्यान देती हैं. हालांकि आजकल हीरोइनें अपनी फैमिली और करियर दोनों को संभालती हुई नजर आती हैं. लेकिन कुछ पुरानी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया छोड़ फैमिली को चुना. इन्हीं में से एक तस्वीर में दिख रहीं 70 से 80 के दशक में फेमस यह एक्ट्रेस हैं, जिन्हें उनकी फिल्में सौतन, रॉकी, कर्ज, बातों बातों में, ये वादा रहा और देश परदेश के लिए जाना जाता है. 

जी हां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस टीना मुनीम उर्फ टीना अंबानी की, जो देश के अरबपति अंबानी परिवार की बहू हैं. टीना, अनिल अंबानी की वाइफ हैं, जिन्होंने साल 1991 में शादी की थी. उनके दो बच्चे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी हैं. 

दरअसल, एक फिल्म रॉकी का किस्सा सुनने को मिलता है, जो कि संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी. साल 1981 में आई इस फिल्म को सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म के शूटिंग के दौरान काफी भीड़ होती थी, जिसके कारण स्टार कास्ट को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी दौरान भरी भीड़ में से एक शख्स ने टीना मुनीम पर कमेंट किया था, जिसके कारण संजय दत्त को गुस्सा आया और उसके सारे कपड़े फाड़ दिया.

11 फरवरी 1957 को जन्मी टीना अंबानी 66  साल की हो गई हैं. वहीं इतने सालों में उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है. वहीं फैंस उन्हें आज भी काफी पसंद करते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New York City Floods: न्यूयॉर्क में सैलाब की इमरजेंसी! | Heavy Rain | Weather | News Headquarter
Topics mentioned in this article