पंजाबी गाने पर Reel बना रही थीं एक्ट्रेस तभी घूंघट में आ गई बुजुर्ग आंटी, किया ऐसा डांस कि लोग भी रह गए हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनंदा शर्मा एक ओपन जिम एरिया में रील बना रही हैं, बैकग्राउंड में उनका गाना प्ले हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुनंदा शर्मा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

पंजाबी म्यूजिक और पंजाबी गाने हर शादी और पार्टी की जान होते हैं, ऐसे में इन पर थिरकना तो बनता ही है. कोई भी पंजाबी म्यूजिक पर खुद को थिरकने से नहीं रोक सकता है. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ भी हुआ, जब वो पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा के साथ नाचने से खुद को रोक नहीं पाई. सुनंदा शर्मा खुद के ही एक गाने पर नाचती हुई दिख रही हैं, जिसमें उनके साथ एक महिला भी अचानक नाचने लगती है, सुनंदा ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.

वीडियो में हुई जमकर मस्ती

सुनंदा शर्मा ऐसे ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं, जिनमें वो खुद के गानों पर ही झूमती हुई दिखती हैं. इस नए वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनंदा शर्मा एक ओपन जिम एरिया में रील बना रही हैं, बैकग्राउंड में उनका गाना प्ले हो रहा है. वीडियो में पहले सुनंदा ही दिख रही हैं, लेकिन जैसे ही कैमरा का फोकस पीछे होता है तो उनके साथ एक महिला भी नाचने लगती है. दोनों ही गाने पर झूमती हुई दिख रही हैं. तभी सुनंदा शर्मा महिला को पीछे से पकड़ लेती हैं, उनके ऐसा करते ही महिला सुनंदा को ऊपर गोद में ही उठा लेती है. ऐसा होता देख सुनंदा अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हैं और यहीं पर उनका ये वीडियो खत्म हो जाता है.

फैंस ने की आंटी की तारीफ

इस वीडियो पर सुनंदा के फैंस भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि आंटी तो वाइब हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आंटी को किसी ने रेडबुल का टीका लगा दिया है. एक ने लिखा कि ये तो मोये-मोये हो गया. वहीं सुनंदा के कुछ फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं, उनका कहना है कि ये सुनंदा ही कर सकती हैं.

सुनंदा शर्मा ने इससे पहले एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उनके घर के पास उनका ही एक गाना शादी में बजने लगता है, इसे सुनकर वो छत पर आती हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं कि ओए ये गाना मेरा है... इन्हें कैसे बताऊं कि ये गाना मेरा है. इस वीडियो में वो अपने इस गाने पर स्टेप करती हुई भी दिख रही हैं. सुनंदा की इस क्यूटनेस को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Turkman Gate Masjid Bulldozer Action: Bareilly वाला टूल, दिल्ली में साजिश फुल? | CM Yogi
Topics mentioned in this article