अमरीश पुरी, रजा मुराद और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स हैं, जिन्हें अपनी खलनायकी से फेम मिला है. इनमें से एक हैं एक्टर टीनू आनंद, जो फिल्मों में हर तरह के रोल करने के लिए जाने जाते हैं. टीनू आनंद ना सिर्फ एक एक्टर बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि ना सिर्फ टीनू आनंद बल्कि उनकी फैमिली के कई लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. टीनू के ससुर और साला भी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं पठान जैसी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी टीनू आनंद की फैमिली से आते हैं.
कौन हैं 'कपटी विलेन' टीनू आनंद के ससुर
दरअसल, यह सिलसिला शुरू हुआ आगा फैमिली से. एक्टर आगाजान बेग, जिन्हें लोग आगा के तौर पर जानते हैं. वह एक पॉपुलर कॉमेडियन रहे और कई दशकों तक सिनेमा में काम किया. आगा की एक्टिंग की तुलना हॉलीवुड एक्टर बॉब होप से की जाती थी. गौरतलब है कि आगा रिश्ते में टीनू आनंद के ससुर हैं. आगा ने 1935 से 1986 यानि पांच दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. आगा के पिता ईरान से थे, जो काम की तलाश में भारत पहुंचे थे. आगा ने साल 1933 में बतौर प्रोडक्शन मैनेजर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने स्त्री धर्म, दौलत, रंगीला बाबू, अनुराधा, मोहब्बत की जीत, काला पानी, टैक्सी ड्राइवर, घूंघट से लेकर नवरंग जैसी फिल्मों में काम किया था.
बेटी को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे
आगा की बेटियों ने भी फिल्मों में काम किया था. मगर एक्टर नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्मों में काम करे. आगा की बेटी शहनाज वाहनवती ने अमिताभ बच्चन की फिल्म वो सात हिंदुस्तानी (1969) में काम किया था. दूसरी बेटी शाहूर ने 70 के दशक में मॉडलिंग की थी और कई विज्ञापनों में काम किया था. आगा के बेटे ने बाप की दी फिल्म ठुकरा दी थी. टीनू की शादी शहनाज से हुई थी. वहीं, टीनू खुद राइटर इंद्रराज आनंद के बेटे हैं. टीनू के भाई बीटू हैं, जिनके बेटे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. सिद्धार्थ इन दिनों शाहरु खान की फिल्म किंग से चर्चा में हैं.