अपने ही कुक की सैलरी सुन चौंका एक्टर, नौकरी से निकाला, फराह खान को बताया- वाइफ के मायके से आता है रोज खाना

फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग में अर्पिता खान और आयुष शर्मा के लैविश घर की झलक देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आलीशान है आयुष शर्मा और अर्पिता खान का घर
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके पति एक्टर आयुष शर्मा का मुंबई में आलिशान घर है, जिसे उन्होंने फराह खान के यूट्यूब चैनल के हाल ही के व्लॉग में मुंबई का दुबई बताया है. एक्टर आयुष शर्मा ने यह भी बताया कि अपने शेफ को काम से निकाल दिया क्योंकि उन्होंने सोचा कि बिल्डिंग के रेस्टोरेंट से ऑर्डर करना उसे सैलरी देने से ज्यादा सस्ता पड़ेगा. वहीं अर्पिता खान ने खुलासा किया कि सलमान खान के घर से उनके लिए रोज डब्बा आता है. यहां तक कि उन्होंने बताया कि आयुष इंडियन फूड के बिना नहीं रह सकते, जिसके चलते वह फिनलैंड वेकेशन पर अपने शेफ को साथ ले गए थे. 

फराह खान और उनके कुक दिलीप आयुष शर्मा और अर्पिता खान के घर पर पहुंचे, जिसे देखते ही डायरेक्टर ने कमेंट किया कि उनके बच्चे घर की लॉबी में क्रिकेट या फुटबॉल खेल सकते हैं. फराह खान ने कहा, "वह जहां भी जाती है, वहां बड़े-बड़े घर बनाती है, लेकिन उस बड़े घर में वह केवल तीन जगहों पर ही बैठती है."

आगे फराह खान ने चार एसी और तीन फ्रिज वाले फैंसी किचन पर कमेंट करते हुए पूछा कि कौन खाना बनाता है, जिस पर आयुष शर्मा ने कहा, मैंने अपने कुक से पूछा कि वह कितनी सैलरी लेता है और नंबर सुनने के बाद मुझे हार्ट अटैक आ गया. मुझे एहसास हुआ कि नीचे से (बिल्डिंग के रेस्टोरेंट) खाना मंगवाना उसे सैलरी देने से सस्ता पड़ेगा. 

आगे अर्पिता खान ने खुलासा किया कि उनके लिए सलमान खान के घर डेली डब्बा आता है, जो कि उनकी मां सलमान खान तैयारी करती हैं. वहीं वह भाई सोहेल खान और अरबाज खान के लिए भी खाना भेजती हैं. उन्होंने बताया कि जब उनके बच्चे शूटिंग कर रहे होते हैं तो वह सेट पर खाना भेजती हैं और आयुष के लिए भी वह यही करती हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या इसके लिए कोई सेट मेन्यू है, तो अर्पिता ने कहा कि आमतौर पर जो भी तैयार होता है, वे उसे मंगवा लेते हैं, लेकिन अगर आयुष की कोई खास फरमाइश होती है, तो वह उन्हें इसके बारे में बता सकता है.

आयुष ने बताया कि जब वह अर्पिता को डेट कर रहे थे तो खाने की च्वॉइस के चलते वह एक-दूसरे को देख भी नहीं सकते थे. लेतिन अब वह शेफ के साथ ट्रैवल करते हैं. उन्होंने कहा, हम फिनलैंड अपने शेफ को साथ ले गए थे वरना मैनेज करना मुश्किल था. आगे उन्होंने बताया कि वह एक विला में रुके थे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
2026 में दुनिया का खात्मा शुरू होगा? Baba Vanga की कयामत वाली भविष्यवाणी | Third World War