30 साल से गायब वो एक्टर, जिनको ऋषि कपूर ने था ढूंढा, लेकिन फिर हुए लापता, 20 साल से तलाश कर रहीं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड

राज किरण महतानी बॉलीवुड में 70-80 के दशक के एक फेमस हीरो थे, लेकिन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से वह एक दिन ऐसे गायब हुए कि दोबारा कभी नहीं मिलें. कई सारे एक्टर और लोगों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, जिसमें सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
30 साल पहले अचानक गायब हो गया ये एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे सेलिब्रिटी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की चकाचौंध को छोड़कर नॉर्मल जिंदगी बिताई. लेकिन आज जिस एक्टर के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वह 70-80 के दशक का एक फेमस चेहरा थे. लेकिन अचानक इंडस्ट्री से ऐसे गायब हुए कि उन्हें 30 साल तक कोई भी नहीं ढूंढ पाया हैं. उन्होंने अपने बीवी बच्चों को भी कुछ नहीं बताया और गुमनामी की जिंदगी जीने को चले गए. आइए हम आपको बताते हैं उस एक्टर के बारे में जिन्हें ढूंढने के लिए ऋषि कपूर से लेकर सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने तक जी तोड़ मेहनत की.

कौन हैं राज किरण महतानी

राज किरण महतानी 1970-80 के दशक के एक फेमस हीरो रहे हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं. उन्होंने 1975 में कागज की नाव फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके अलावा अपने फिल्मी करियर में उन्होंने शिक्षा, मान सम्मान, एक नया रिश्ता, कर्ज, बसेरा, अर्थ, राज तिलक, जस्टिस चौधरी जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन अचानक से राज किरण अपने करियर में रुकावट के बाद डिप्रेशन में चले गए, जिसके कारण उन्हें फैमिली प्रेशर का भी सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि 1994 के बाद से वह लापता हो गए थे और तब से लेकर उन्हें आज तक कोई नहीं ढूंढ पाये हैं.

Advertisement

बीवी बच्चों को अकेला छोड़ घर से भाग गए थे राज किरण महतानी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज किरण महतानी ने रूपा नाम की एक महिला से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां ऋषिका महतानी और मन्नत महतानी हैं. जब राज किरण महतानी इंडस्ट्री को छोड़कर अचानक से गायब हो गए तो, उनकी फैमिली ने लाइमलाइट से दूरी बना ली और किसी अवॉर्ड शो में भी वह नहीं जाते थे. कुछ समय के बाद राज किरण महतानी की पत्नी रूपा ने दूसरी शादी कर ली और उनके बिना अपनी दूसरी जिंदगी शुरू की.

Advertisement

ऋषि कपूर से लेकर सलमान की गर्लफ्रेंड ने ढूंढने की कोशिश

रिपोर्ट्स के अनुसार, राज किरण न्यूयॉर्क से 1994 में अचानक गायब हो गए थे. उनके परिवार ने पुलिस की मदद भी ली, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया. कहा जाता था कि वह असायलम में हैं, लेकिन उनकी बेटियों ने इस खबर को भी खारिज कर दिया था. ऋषि कपूर ने भी उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें ढूंढ नहीं पाए. वह उनके जिगरी यार थे. इसके बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली जो न्यूयॉर्क में मानव तस्करी और घरेलू हिंसा को रोकने के लिए काम करती हैं, उन्होंने भी राज किरण को ढूंढने की बहुत कोशिश की. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी शेयर किए, उन्हें ढूंढने के लिए पैसे तक उधार लेने पड़े, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. उन्होंने यह भी बताया कि वह 20 साल से एक्टर की तलाश कर रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
COVID 19 Today's New Update: कोविड से बचने के लिए क्या खाएं? डॉ. एम वली ने बताया | Corona
Topics mentioned in this article