एक्टर को कहा मोटा, हीरोइन हुई ट्रोल, 24 साल पहले रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, टीवी ने बनाया हिट

साल 2001 में आई फिल्म रहना है तेरे दिल में तो आपको याद होगी, इसमें आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म एक डिजास्टर साबित हुई थी और फिल्म के एक्टर्स को भी खूब ट्रोल किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बड़े पर्दे पर डिजास्टर साबित हुई थी रहना है तेरे दिल में

90s और 2000 के दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोमांटिक फिल्मों का बोलबाला था. रोमांस, सॉन्ग्स और बेहतरीन केमिस्ट्री से भरपूर कई फिल्में रिलीज हुई. जिनमें में से एक रहना है तेरे दिल में थी. इसमें आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान का लव ट्रायंगल देखा गया था. बड़े पर्दे पर तो इस फिल्म को पसंद नहीं किया गया, लेकिन कुछ हफ्ते बाद ही इसके गाने इस कदर पसंद किए जाने लगे कि जब रेडियो खोलो वही गाने बजते थे और 8 साल बाद टीवी पर इस फिल्म को सबसे ज्यादा बार देखा गया था.

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी 'रहना है तेरे दिल में'

इंस्टाग्राम पर officialpeopleofindia नाम से बने पेज पर दीया मिर्जा का एक इंटरव्यू शेयर किया गया हैं. इंटरव्यू में वह बता रही हैं कि जब रहना है तेरे दिल में फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, तो हमें लगा की ये बहुत बड़ी हिट होगी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस डिजास्टर थी. इसके बाद माधवन को मोटा कहकर और दीया मिर्जा को भी खूब ट्रोल किया गया था, लेकिन जब ये फिल्म बड़े पर्दे से उतर गई तो धीरे-धीरे इसके गानों ने बज बनाना शुरू किया और यह गाने इतने फेमस हुए कि आज भी इन गानों को पसंद किया जाता है. इसमें सच कह रहा है दीवाना दिल, जरा जरा महकता है और दिल को तुमसे प्यार किया जैसे आईकॉनिक सॉन्ग थे.

Advertisement

8 साल बाद माधवन ने फोन करके दी गुड न्यूज

दीया मिर्जा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि 8 साल के बाद आर माधवन ने उन्हें फोन करके बताया कि यह फिल्म में कल्ट क्लासिक मूवी बन गई और यह टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है. इस पर दीया ने कहा कि फिल्म बड़े पर्दे पर देख ली होती तो यह फिल्म सुपरहिट हो जाती. सोशल मीडिया पर दीया मिर्जा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. बता दें कि रहना है तेरे दिल में फिल्म 6 करोड़ के बजट में बनाई गई थी और इस फिल्म ने करीब 5 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कनेक्शन किया था. जब इस फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया, तो यह एक हिट फिल्म बनी और 8.80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla EXCLUSIVE: Space Mission से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला ने NDTV को क्या बताया?
Topics mentioned in this article