एक स्टार जो बॉलीवुड में हमेशा अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बनाता रहा. खूबसूरती के चर्चे ऐसे कि उस दौर में विदेशी हिरोइंस तक उन पर फिदा थीं. फ्लर्ट करने में भी इस हीरो का कोई जवाब नहीं था लेकिन जब दिल लगा तो ऐसा कि पत्नी के सिवा दुनिया में किसी औऱ को देखा ही नहीं. फिल्मी पर्दे पर नाम तो खूब मिला लेकिन स्टारडम नहीं. इनके कंटम्प्रेरी स्टार्स कहते हैं कि खूबसूरत चेहरा ही करियर का दुश्मन बना रहा, जो इस तस्वीर में दाढ़ी मूंछ से ढंका नजर आ रहा है. क्या आपने पहचाना कौन है ये स्टार.
खूबसूरती बनी दुश्मन
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही ये पिक है फिल्म चोरी मेरा काम की. जीनत अमान के साथ दाढ़ी मूंछ में नजर आ रहा ये सितारा है शशि कपूर, जो बॉलवुड के हुनरमंद एक्टर होने से ज्यादा मोस्ट गुड लुकिंग एक्टर के रूप में जाने जाते हैं. पैसेज टू इंडिया किताब के मुताबिक इटली की हीरोइन जीना लोलोब्रिजीडा तो पहली नजर में ही शशि कपूर की दीवानी हो गई थीं. उनकी दीवानी होने वाली लड़कियों की कमी नहीं थी, लेकिन उनके कंटंप्ररी स्टार्स ये मानते हैं कि शशि कपूर के लुक्स की वजह से उनकी एक्टिंग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसका नुकसान उन्हें हमेशा उठाना पड़ा.
फ्लर्टिंग के उस्ताद बने पत्नीव्रता
शशि कपूर बेहद फ्लर्ट एक्टर भी बताए जाते हैं. उनकी साली फेलिसिटी केंडल ने अपनी किताब वाइट कार्गो में लिखा है कि अपने बड़े बाल, बड़ी आंखे और डिंपल वाली स्माइल से वो सबको दीवाना बना लेते थे और फिर फ्लर्ट करने से बाज नहीं आते थे. लेकिन जेनिफर केंडल से शादी के बाद शशि कपूर बदल भी गए थे. शादी के बाद वो और जेनिफर एक साथ करवाचौथ का व्रत रखा करते थे. शशि कपूर की ख्वाहिश थी कि बच्चे हिंदुस्तानी कल्चर को सीखें, इसलिए वो घर में धार्मिक माहौल बनाकर रखते थे.
यह थलाइवा दिवस है: रजनीकांत के प्रशंसक उत्सव के मूड में हैं