इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के लिए किसी 'काल कोठरी' से कम नहीं हैं. यहां हीरो नहीं बल्कि हीरोइनों को 'कंप्रोमाइज' करने के लिए कहा जाता है. 'कंप्रोमाइज' के चलते ना जाने कितनी एक्ट्रेस को इंडियन सिनेमा को छोड़ना पड़ गया है. कुछ एक्ट्रेस जो शर्तों पर काम करती रहीं उन्हें भी बड़ा नाम नहीं मिला, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं उस बदनसीब एक्ट्रेस के बारे में जो छोटे से करियर में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम कर फिल्म इंडस्ट्री पर छा गई थी. इस एक्ट्रेस पर फिल्म भी बन चुकी है. यह एक्ट्रेस कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी थी, लेकिन इसे कभी भी एक एक्ट्रेस का दर्जा नहीं मिल सका और इसकी मौत ने लोगों को बड़ा सदमा पहुंचाया था.
इस एक्ट्रेस पर बन चुकी है फिल्म
80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाने वाली इस एक्ट्रेस का नाम था सिल्क स्मिता. जी हां, वहीं, जिसे लेकर बॉलीवुड में फिल्म द डर्टी पिक्चर बनी थी और विद्या बालन ने इस एक्ट्रेस का किरदार प्ले किया था. सिल्क का असली नाम विजयालक्ष्मी वडलापति था. वह 2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के इलुरु में पैदा हुई थीं. सिल्क को कम उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा और घरवालों ने शादी भी जल्दी कर दी थी. शादीशुदा जिंदगी से तंग आकर सिल्क सब कुछ छोड़कर चेन्नई भाग गईं और वहां फिल्मों के सेट पर बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम किया. सिल्क की तमन्ना एक एक्ट्रेस बनने की थी और वह बनी भी.
किसने दिया सिल्क को ब्रेक?
सिल्क की प्रतिभा को पहचानते हुए फिल्म निर्देशक विनु चक्रवर्ती ने उन्हें डांस और एक्टिंग की ट्रेनिंग दी. यहां उन्हें स्मिता नाम मिला और फिर साल 1979 में उन्हें डेब्यू फिल्म वंदीचक्करम की. फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन किए, जिसके बाद उन्हें सिल्क का नाम मिला और इस तरह विजयालक्ष्मी अब पूरी तरह सिल्क स्मिता बन चुकी थी. सिल्क ने अपने छोटे से फिल्म करियर में 450 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. सिल्क ने कमल हासन, रजनीकांत, शिवाजी गणेशन और चिरंजीवी समेत कई दिग्गज स्टार के साथ काम किया था. उस दौर में हर फिल्म में सिल्क का एक बोल्ड सॉन्ग होता था और सिर्फ एक्ट्रेस के गाने को देखने के लिए दर्शक थिएटर जाते थे. सिल्क ने साल 1996 में 35 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी.