बॉलीवुड का वो पहला गाना, जो आजादी से 16 साल पहले ही बनकर हो गया था तैयार...क्या आप जानते हैं नाम?

आज यह कहना गलत नहीं होगा गाने फिल्मों की जान बुन चुके हैं, लेकिन क्या आप बॉलीवुड के पहले गाने के बारे में जानते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये है बॉलीवुड का पहला गाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के इतिहास में अब तक जितनी भी फिल्में बनी हैं, उनके गानों को दर्शकों ने अलग ही लेवल का प्यार किया है. जहां दर्शक फिल्मों की कहानी से प्रभावित होते हैं, वहीं वह गानों की खूब तारीफ करते हुए दिखते हैं. आज यह कहना गलत नहीं होगा गाने फिल्मों की जान बुन चुके हैं, लेकिन क्या आप बॉलीवुड के पहले गाने के बारे में जानते हैं? आप में से शायद ही कोई इस बारे में जानता है, ऐसे में आज हम आपको हिन्दी फिल्मों के पहले गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जब दर्शकों ने पहली बार किसी फिल्म में गाने के बोल सुन थे. आइए जानते हैं इस बारे में.

94 साल पुराना है बॉलीवुड का पहला गाना

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का पहला गाना साल 1931 में आया था. बता दें यह गाना भारत की पहली बोलती फिल्म "आलम आरा" में था. इस गाना का नाम "दे दे खुदा के नाम पे प्यारे" था. इसके बोल इतने सरल और स्पष्ट थे कि उस समय लोगों के दिलों पर यह गाना छा गया था.

बता दें, इस खूबसूरत गाने को फिरोजशाह एम. मिस्त्री ने कंपोज्ड किया था और वजीर मोहम्मद (W.M) खान ने गाया था. उस समय इस गाने को बेहद ही मेहनत और खूबसूरती से लिखा गया था. इसी के साथ रिकॉर्डिंग में भी काफी परेशानी आई थी, लेकिन डायरेक्टर और फिल्म की टीम ने आखिरकार इस गाने को रिकॉर्ड कर पर्दे पर उतार ही दिया था. बता दें, यह गाना आजादी से 16 साल पहले ही बनकर तैयार हो गया था.

आज भी लोगों को इस गाने के बोल काफी भाते हैं. यह गाना यूं तो हमारे दादा के जमाने के काफी पसंद किया जाता है, वहीं के आज के लोग भी इसे काफी पसंद करते हैं. वहीं  मंदिरों, रेलवे स्टेशनों और सड़कों भिखारी अक्सर इस गाने को गाकर भीख मांगते हुए नजर आ जाते हैं.

खो चुका है पूरा साउंडट्रैक

Advertisement

"दे दे खुदा के नाम पे प्यारे" सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि कैसे फिल्मों में गाने की शुरुआत की गई. हालांकि दुर्भाग्यवश "आलम आरा" का पूरा साउंडट्रैक पिछले कुछ वर्षों में खो गया है. केवल कुछ अंश और रिकॉर्डिंग ही बचे हैं. फिर भी, "आलम आरा" को समन्वित ध्वनि (Synchronized Sound) और गीतों वाली पहली भारतीय फिल्म होने का गौरव प्राप्त है.



 

Featured Video Of The Day
Udaipur Files Film पर Muslim Scholar ने उठाए सवाल, Director Amit Jani ने दिया जवाब |Film Controversy