एक समय सलमान खान की फिल्म में किया बैकग्राउंड डांस, बाद में बनीं भाईजान की हीरोइन, इस बच्ची को पहचाना ?

सलमान खान की फिल्म जय हो (2013) की लीड एक्ट्रेस डेजी शाह ने इस फिल्म से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू किया था, जबकि डेब्यू फिल्म से 10 साल पहले डेजी ने सलमान की फिल्म तेरे नाम में काम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बच्ची को पहचाना ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने कई लोगों को फिल्मों में मौका दिया है. यही कारण है कि उन्हें बॉलीवुड का गॉडफादर कहा जाता है. सलमान खान अब तक कई न्यूकमर्स को अपनी फिल्म के साथ-साथ अलग से भी लॉन्च कर चुके हैं. इसमें चाहे एक्टर्स हो या फिर एक्ट्रेस. इतना ही नहीं बॉलीवुड के टाइगर ने इस बैकग्राउंड डांसर को अपनी फिल्म में ना सिर्फ मौका दिया, बल्कि अपनी हीरोइन भी बनाया. यह बैकग्राउंड डांसर सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म तेरे नाम में भी नजर आ चुकी है. आज यह बॉलीवुड हसीना 40 साल की है और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है. आइए जानते हैं आखिर कौन है यह हसीना.


सलमान खान की एक्ट्रेस
दरअसल, बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म जय हो (2013) की लीड एक्ट्रेस डेजी शाह की, जिन्होंने इसी फिल्म से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू किया था, जबकि डेब्यू फिल्म से 10 साल पहले डेजी ने सलमान की फिल्म तेरे नाम में काम किया था. एक्ट्रेस को फिल्म के दो गाने लगन लगी और बोलो-बोलो क्या बात हुई में देखा गया था. जय हो के अलावा उन्हें हेट स्टोरी 3, हेट स्टोरी 4 और रेस 3 जैसी पॉपुलर फिल्मों में भी देखा गया है. आपको बता दें, डेजी ने सबसे पहले फिल्म रहना है तेरे दिल में (2001) में काम किया था.
इस भोजपुरी स्टार संग उड़ा रही गर्दा

सलमान खान की एक्ट्रेस को पिछली बार साल 2023 में मिस्ट्री ऑफ द टैटू में देखा गया था. इसके अलावा डेजी टीवी रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस का हाल ही में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव संग नया गाना नथुनिया 2 आया है, जिसमें वह खूब लटके-झटके दिखा रही हैं. इस गाने को डेजी ने ही कोरियोग्राफ किया है. गाने पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और यह यूट्यूब म्यूजिक पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.





 

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: मोहन भागवत ने संघ के शताब्दी समारोह में क्या कहा? | Mohan Bhagwat Speech