साउथ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ छूने को तैयार, अब हिंदी में रिलीज होगी गोल्ड, मैजिक और एक्शन की ट्रिपल डोज

Thangalaan Hindi Release Date: असली केजीएफ के नाम से सुर्खियां बटोर रही, साउथ सुपरस्टार विक्रम की फिल्म तंगलान अब हिंदी में भी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Thangalaan Hindi Release Date: अब हिंदी में रिलीज होगी तंगलान
नई दिल्ली:

Thangalaan Hindi Release Date: साउथ सुपरस्टार विक्रम की फिल्म तंगलान, जिसे पा. रंजीत ने लिखा और डायरेक्ट किया है, 15 अगस्त पर रिलीज हुई थी. असली केजीएफ के नाम से मशूहर इस फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. इस फिल्म ने विक्रम को उनके करियर का बेस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन दिया, जो दुनिया भर में 26 करोड़ से ज्यादा है. दूसरे हफ्ते में कई नई फिल्में रिलीज होने के बावजूद भी तंगलान तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आंध्र-तेलंगाना क्षेत्र में दूसरे हफ्ते में फिल्म की स्क्रीन के नंबर में 141 स्क्रीन की बढ़त हुई, जो निर्माताओं के लिए अच्छी खबर है.

अब जब फिल्म को साउथ में अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो निर्माताओं ने इस नॉर्थ में रिलीज करने की तैयारी कर ली है. तंगलान 6 सितंबर को उत्तर भारत में रिलीज होने जा रही है. पा. रंजीत द्वारा डायरेक्टेड और स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के के. ई. ज्ञानवेलराजा द्वारा प्रोड्यूस तंगलान में, चियान विक्रम, पार्वती तिरुवोतु, मालविका मोहनन, डेनियल केल्टागिरोन और पशुपति ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. तंगलान 18वीं और 19वीं शताब्दी की असल घटनाओं से प्रेरित होकर कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) में ऐतिहासिक और अनोखी कहानी पेश करती है.

तंगलान हिंदी ट्रेलर

Advertisement

नेशनल अवॉर्ड विनर कंपोजर जी.वी. प्रकाश कुमार और दूसरे तकनीशियनों के दमदार समर्थन से बनी तंगलान एक एडवेंचर फिल्म और पीरियड ड्रामा है. यह इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की ओर आगे बढ़ रही है. यह कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया. पा. रंजीत द्वारा डायरेक्टेड, चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर 'तंगलान' 15 अगस्त, 2024 को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE