Thangalaan Box Office Collection Day 2: 15 अगस्त को रिलीज हुई साउथ की फिल्मों में सबसे ज्यादा इस फिल्म ने की कमाई, स्त्री 2 को दी टक्कर

Thangalaan Box Office Collection Day 2: दो दिनों में इस फिल्म की स्त्री 2 को कड़ी टक्कर, 15 अगस्त को रिलीज हुई साउथ की फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Thangalaan Box Office Collection Day 2 तंगलान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Thangalaan Box Office Collection Day 2: 15 अगस्त को बॉलीवुड को टक्कर देने साउथ से 8 फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें मिस्टर बच्चन, वाझा, नानाकुजी, कृष्णम प्रेणाया सखी, तंगलान, आय, डिमोंटे कॉलोनी 2 और डबल इस्मार्ट जैसी फिल्में हैं. लेकिन इन सबमें से जिसने ध्यान खींचा वो थी चियान विक्रम की तंगलान. इसमें चियान विक्रम अहम अलग किरदार में नजर आ रहे हैं, जो की 1850 की पृष्ठ भूमि पर आधारित है. फिल्म को क्रिटिक्स से मिला जुला रिएक्शन मिला है. वहीं इसके साथ ही यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई हासिल कर चुकी है. 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, तंगलान ने पहले दिन 13.3 करोड़ की कमाई हासिल की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 4 करोड़ पर गिरावट के साथ पहुंच गया. वहीं भारत में कमाई 17.30 करोड़ ही पहुंच पाई. इसके अलावा दुनियाभर में फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन के साथ 26 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 30 करोड़ पहुंच चुका है. 

गौरतलब है कि तंगलान उस समय की है जब अंग्रेजों ने आदिवासियों के एक समूह को सोने की खान खोजने के लिए बंजर क्षेत्र में भेज दिया था जिसे कोलार गोल्ड फील्ड (केजीएफ) के नाम से जाना जाता है. विक्रम के अलावा इस फिल्म में पार्वती तिरुवोतु, पशुपति, मालविका मोहनन और हरि कृष्णन जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते दिख रहे है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस से खूब प्यार मिल चुका है, जिसके चलते दर्शकों के बीच फिल्म की काफी चर्चा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Rajnandgaon पुलिस भर्ती रद्द, गड़बड़ी के बाद एक्शन | BREAKING NEWS