रजनीकांत की जेलर को पीछे छोड़ नंबर वन बनी तलपती विजय की 'लियो', बना दिया ये रिकॉर्ड

टाइगर 3 की दहाड़ के बीच साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो कमाई के मामले में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है और अब इस फिल्म ने रजनीकांत की फिल्म जेलर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Leo Became highest grossing Tamil film of 2023: लियो ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Leo beats Jailer: 19 अक्टूबर 2023 को साउथ सुपरस्टार तलपति विजय की फिल्म 'लियो' सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 1 महीने का समय होने वाला है पर लियो का क्रेज अभी भी बरकरार है.  बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' भी बड़े पर्दे पर तहलका मचा रही है, बावजूद इसके भी तलपति विजय की फिल्म लियो रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. अब विजय की फिल्म लियो ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और साल 2023 में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तमिल फिल्म बन गई है.

रजनीकांत की फिल्म को पछाड़ 'लियो' बनी नंबर वन 

लियो को आयुध पूजा के दौरान 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था. इस एक्शन ड्रामा से भरपूर फिल्म ने रजनीकांत की जेलर के कुल कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, अगस्त में रिलीज हुई जेलर ने पूरी दुनिया भर में 610 करोड़ रुपए की कमाई की थी और ये 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई थी. लेकिन तलपति विजय की फिल्म 'लियो' ने इस आंकड़े को पार कर दिया है और 26 दिन के अंदर ही 'लियो' ने 612 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, जिसके चलते इसने जेलर को पछाड़कर 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म का टैग हासिल कर लिया है.

2.0 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 

दूसरी ओर लियो अब तक तमिल इंडस्ट्री दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है, इस लिस्ट में पहले नंबर पर रजनीकांत की 'रोबोट 2.0' है. बता दें कि लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म लियो में लीड एक्टर के रोल पर तलपति विजय, तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, प्रिया आनंद, मंसूर अली खान, अनुराग कश्यप नजर आ रहे हैं.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी 

 ये  फिल्म हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से शुरू होती है जहां पर पार्थीबन अपनी पत्नी सत्या और दो बच्चों के साथ रहता है. वो एक कैफे के मालिक होते हैं और वन विभाग के साथ मिलकर जानवरों की जान बचाते हैं. एक बार इस कस्बे में लकड़बग्घा आ जाता है जिसे विजय अपनी जान दांव पर लगाकर पकडते हैं. इसके चलते वो देशभर में मशहूर हो जाते हैं और उनकी तस्वीर को देखकर साउथ इंडिया के गैंगस्टर हारोल्ड दास (अर्जुन सरजा) को अपने भतीजे लियो की याद आ जाती है, जिसकी शक्ल हूबहू पार्थीबन से मिलती है. इसके बाद हारोल्ड अपने भाई एंथोनी दास (संजय दत्त) के साथ मिलकर हिमाचल पहुंचते हैं और पार्थीबन से मिलते हैं, लेकिन वो खुद को लियो मानने से इनकार कर देता है. ये फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article