500 करोड़ नेटवर्थ फिर भी सुपरस्टार रजनीकांत ने किया इकॉनोमी क्लास में सफर, फैंस बोले- इकलौता आदमी विद नो हेटर्स

एक्टर रजनीकांत हाल ही में इकॉनोमी क्लाम में सफर करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajinikanth travelled in economy class: थलाइवा रजनीकांत का फ्लाइट में वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंडिगो फ्लाइट की इकॉनोमी क्लास में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. फैन द्वारा एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में सुपरस्टार रजनीकांत के फ्लाइट में बोर्ड करते ही लोगों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, जी हैं. मुझे थलाइवा के दर्शन मिल गए. रो रहा हूं. कांप रहा हूं. दिल की धड़कनें तेज हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का हाल भी कुछ ऐसा ही है. वहीं लोग सुपरस्टार की तारीफें करते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो में रजनीकांत के फ्लाइट बोर्ड करते ही वीडियो बनाते और चीयर करते हुए दिख रहे हैं. जबकि थलाइवा उनका अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक शख्स को उनके नजरें मिलाने पर मजेदार रिएक्शन देखने को भी मिल रहा है. वीडियो पर फैंस ने रिएक्शन देते हुए लिखा “उनके चेहरे पर भी असली खुशी है, क्या आदमी है.” एक अन्य ने लिखा, “यह जनरेशन के लिए एक वीडियो है!” कुछ फैंस ने बताया कि वह इकॉनमी क्लास में यात्रा कर रहे थे, जबकि अन्य ने ‘उस मुस्कान' की ओर इशारा किया. वहीं एक ने लिखा कि वह भारत में एकमात्र ऐसे आदमी जिसके पास कोई नफरत करने वाला नहीं है.

यह पहली बार नहीं है जब 500 करोड़ नेटवर्थ वाले थलाइवा ने इकॉनोमी क्लास में सफर करके फैंस को सरप्राइज किया है. इससे पहले मार्च में भी आंध्र प्रदेश के कड़ापा से उन्होंने फ्लाइट ली थी और फैंस से चेहरा भी नहीं छिपाया था. जबकि उन्होंने क्रू से भी बात की थी. 


 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: महाजंग का सायरन Russia Ukraine War: पुतिन का बारूदी प्रण और विध्वंसक रण! | X Ray Report | Putin | Zelenskyy..अगला टारेगट कौन? | X Ray Report | Putin | Zelenskyy