TBMAUJ Trailer: रोबोट से शादी करेंगे शाहिद कपूर, कृति सेनन का क्या है रोल ? मजेदार है फिल्म की पहली झलक

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
9 फरवरी को रिलीज होगी ये फिल्म.
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'फैमिली एंटरटेनर' फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अमित जोशी और आराधना साह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फिल्म 9 फरवरी को वेलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें लीजेंड्री स्टार धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में मेकर्स ने खुलासा किया है कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक इंसान (शाहिद) और एक रोबोट (कृति) की प्रेम कहानी है और उनके शादी करने का फैसला करने के बाद होने वाली कनफ्यूजन की कहानी है. फिल्म में कृति के किरदार का नाम सिफ्रा है जिसका मतलब सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन है. डिंपल शायद एक साइंटिस्ट के रोल में हैं जो सिफ्रा की हकीकत जानती है.

ट्रेलर में शाहिद कपूर और कृति सेनन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है. धर्मेंद्र की झलक उन लोगों के लिए एक तोहफा हैं जो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद उन्हें याद कर रहे थे. म्यूजिक भी अच्छा लगता है और फैमिली ऑडियंस को सिनेमा हॉल तक खींचने के लिए एक बढ़िया कहानी दिख रही है. लेकिन ट्रेलर कहानी के बारे में बहुत कुछ बता देता है जिससे दर्शकों के लिए सरप्राइज होने की गुंजाइश कम रह जाती है.

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाई गई है. शाहिद के फैन्स उन्हें रॉम-कॉम स्पेस में वापस देखकर खुश हैं. फिल्म के ट्रेलर पर एक कमेंट था, "शाहिद फैमिली एंटरटेनर के साथ वापस आ गए हैं!" एक ने लिखा, “शाहिद की ROM-COM के साथ वापसी.”

शाहिद कपूर हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'ब्लडी डैडी' में नजर आए थे. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में आई यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर स्ट्रीम हुई. दूसरी तरफ कृति सेनन को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर 'गणपथ: पार्ट 1' में टाइगर श्रॉफ के साथ देखा गया था. उनकी झोली में करीना कपूर खान, तब्बू और दिलजीत दोसांझ के साथ द क्रू भी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..