TBMAUJ Box Office Collection Day 2: साउथ पर भारी पड़ी शाहिद-कृति की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, दो दिन में कमा लिए इतने करोड़

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 2: साउथ की फिल्मों पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 2
नई दिल्ली:

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 2: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 12 जनवरी जैसा सीन देखने को मिला है. मतलब की 5 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें एक बॉलीवुड और चार साउथ की मूवीज थी. दरअसल, साउथ की लाल सलाम, ईगल, लवर, प्रेमालु और अनवेषिप्पिन कांडेतुम के साथ बॉलीवुड की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज हुई है. लेकिन इस बार पासा उल्टा है क्योंकि साउथ की नहीं बॉलीवुड मूवी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

बॉक्स ऑपिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पहले दिन 6.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 9.50 करोड़ तक जा पहुंचा था. वहीं दो दिन की भारत में कमाई 16.20 करोड़ हो गया, जो कि साउथ की फिल्मों से ज्यादा है. वर्ल्डवाइड की बात करें तो पहले दिन आंकड़ा 14 करोड़ तक जा पहुंचा. जबकि दूसरे दिन यह 25 करोड़ की ओर बढ़ा है.

Advertisement

आपको बता दें कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के ट्रेलर से पता चल गया है कि इस फिल्म में कृति सेनन रोबोट का रोल कर रही हैं, जिससे शाहिद कपूर प्यार करने लगते हैं. इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को वेलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का हजट लगभग 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो कि हफ्ते भर में कलेक्ट कर सकती है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से शाहिद कपूर और कृति सेनन का एक रोमांटिक सीन हटा दिया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: पुरे देश में किन-किन इमारतों पर वक्फ बनाम ASI? देखें NDTV Ground Report