TBMAUJ Box Office Collection Day 9: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का वीकेंड स्टार्ट, 9वें दिन धुआंधार कमाई के साथ बनाया रिकॉर्ड

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 9: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का शानदार वीकेंड शरु हो गया है, जिसका कारण मूवी का 50 करोड़ पार करना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Collection Day 9: शाहिद-कृति की फिल्म का कलेक्शन डे 9
नई दिल्ली:

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 9 Days Box Office Collection: एक इंसान का रोबोट बनी लड़की से प्यार बड़े पर्दे पर खूब गुल खिला रहा है. हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की. इस फिल्म का सफर अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुका है. और, ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म ने दूसरे हफ्ते का आगाज भी शानदार तरीके से किया है. फिल्म को रिलीज हुए नौ दिन हो चुके हैं. आठवें दिन ही फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए हाफ सेंचुरी लगा ली है. सिर्फ देसी बॉक्सऑफिस ही नहीं ये अलहदा सी लवस्टोरी विदेशों में भी खूब तारीफें हासिल कर रही है. आपको बताते हैं नवें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है.

हाफ सेंचुरी पार

रिलीज के बात से ही शाहिद कपूर और कृति सेनन की मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के कलेक्शन में उतार चढ़ाव आ रहा है. Sacnilk.com के आंकड़ों के अनुसार फिल्म की कमाई का सफर लगातार नौवें दिन भी जारी है. हालांकि कमाई में गिरावट जरूर आई है लेकिन फिल्म के बजट और स्टार कास्ट के हिसाब से ये आंकड़ा भी ठीक ही कहा जा सकता है. वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म नौवें दिन 4.75 करोड़ से कुछ ज्यादा की कमाई कर सकती है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 51.95 करोड़ तक पहुंच गई है. इस लिहाज से देखा जाए तो शाहिद कपूर की ये फिल्म नवें दिन हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.

अब तक हुई इतनी कमाई

फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही दिन छह करोड़ सात लाख रु. की कमाई की थी. रिलीज के अगले दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 9.65 करोड़ रु. पहुंच गया. तीसरे दिन यानी कि रविवार को फिल्म ने 10.75 करोड़ रु. की कमाई की. इसके बाद सोमवार को कुछ गिरावट आई और फिल्म 3.65 करोड़ रु का बिजनेस कर सकी. पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो फिल्म 44.35 करोड़ रु. तक की कमाई तक पहुंच चुकी थी.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki की हत्या पर बेटे और बहन की गवाही, सामने आई सच्चाई! | Kachehri
Topics mentioned in this article