TBMAUJ Box Office Collection Day 8: लाल सलाम-ईगल को तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने छोड़ा पीछे, कमाए 8 दिनों में इतने करोड़

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 7 Days Box Office Collection: 9 फरवरी को साउथ और बॉलीवुड की टक्कर में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने बाजी मार ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Collection Day 8: शाहिद-कृति की फिल्म का कलेक्शन डे 8
नई दिल्ली:

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 7 Days Box Office Collection: 9 फरवरी को साउथ की अनवेषिप्पिन काडेतुम, प्रेमालु, लवर, लाल सलाम और ईगल रिलीज हुई, जिनसे टक्कर लेने बॉलीवुड की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने खूब दमखम दिखाया. इसी का असर है कि आठ दिन बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है और लगातार कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. वहीं हर दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके चलते कमाई 50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार,  आठवें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म की कमाई 2.65 करोड़ हुई, जो कि अब तक की सबसे कम कमाई है. वहीं इसके बाद भारत में कलेक्शन 50 करोड़ से 3 करोड़ कम 47 करोड़ तक जा पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 81 करोड़ पार हो गया है. वहीं बजट की बात करें तो कुल बजट तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का 75 करोड़ बताया जा रहा है, जो कि फिल्म ने हासिल कर लिया है. 

सात दिनों की कमाई पर नजर डालें तो पहले दिन 6.7 करोड़ की ओपनिंग शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म ने की थी. इसके बाद दूसरे दिन 9.65 करोड़ तक आंकड़ा पहुंचा. जबकि तीसरे दिन 10.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं चौथे दिन 3.65 करोड़, पांचवे दिन 3. 85 करोड़ और छठे दिन कलेक्शन 6.75 करोड़ तक जा पहुंचा. इसके बाद सातवें दिन कमाई 3 करोड़ रही.  

गौरतलब है कि फिल्म में कृति सेनन और शाहिद कपूर के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां